डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
त्योहारों पर बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर स्टैंड विद नेचर सँस्था ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र लिखकर जीवन की सलामती के लिए आतिशबाजी पर प्रतिबंध की मांग की है।
सँस्था के अध्यक्ष लोकेश भिवानी ने कहा कि स्टैंड विद नेचर सँस्था से जुड़े लोग जो पर्यावरण संरक्षण व जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर देशभर में काम करते हैं।
हर बार की तरह इस बार भी दीपावली पर होने वाली आतिशबाजी बाजारों तक किसी न किसी तरह से पहुँच रही है , कुछ लोग ग्रीन पटाखों के नाम पर भी लोगो को भ्रमित कर हवा में जहर घोलने का काम कर रहें है ।
पूरे देश में ही पटाखों/आतिशबाजी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए। राजस्थान व अन्य कुछ जगहों पर 2 घण्टे के लिए ग्रीन पटाखे जलाने की छूट है जो खत्म होनी चाहिए। सभी राज्यों में पटाखों पर पूरी तरह से बैन होना चाहिए।
स्टैंड विद नेचर का विचार है कि हम पृथ्वी पर रहने वाले किसी भी जीव के जीवन को खतरे में डालकर कोई त्यौहार नहीं माना सकतें। हम त्योहारों पर आतिशबाजी की बजाए अन्य तरीकों से भी उत्सव मना सकतें है ।
दशहरे पर भी अनेको शहरों का । एक्यूआई 60 से सीधा 350 तक पहुँच गया था ,जो कि बच्चों बुजुर्गों के लिए जानलेवा है। तमाम बिंदुओं के मद्देनजर पूरे देश से हर तरह की आतिशबाजी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए।