डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
21 अक्टूबर 2021 को स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचक साक्षरता क्लब, राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई ।
मतदाता जागरूकता रैली को प्रधानाचार्य दिनेश कुमार चिकारा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। निर्वाचक साक्षरता क्लब के विद्यार्थियों ने नारे/स्लोगन लगाते रैली निकाली । मतदाता जागरुकता के नारे इस प्रकार लगाये-
वोट बनवाने बूथ पर जाओ
’भेज रहे हैं तुम्हें निमंत्रण, महापर्व मतदान का।’
’लोकतंत्र के चुने पुरोधा, समय यही सम्मान का।’
’देश का यह कर्ज है,’
’वोट हमारा फर्ज है ।’
’करें राष्ट्र का जो उत्थान,’’करें उसी को हम मतदान।’
’जन जन का यह नारा है,’ ’मतदान अधिकार हमारा है।’
’मतदाता पहुंचे जब बूथ,’ ’लोकतंत्र को करें मजबूत।’
’लोकतंत्र में नहीं कोई खोट।’
’सोच समझ कर देना वोट।’
’लोकतंत्र को मजबूत बनाओ,’
’वोट बनवाने बूथ पर जाओ।’
’चूल्हा-चौका तभी जलेगा,’
’बूथ पर पहले वोट पड़ेगा।’
’छोड़ो अपने सारे काम, पहले बूथ परकरें मतदान।’
’सबकी सुनना सबकी जाने, निर्णय अपने मन का माने।’ ’जाति, धर्म, लिंग भेद भुलाकर’
’सबको करो मतदान बराबर।’
’मतदाता जागरूकता लाओ।’
’बूथ की ओर कदम बढ़ाओ।’
’जब भी वोट डालने जाएं। पहचान पत्र साथ में लाएं।’
’जन-जन की यही पुकार, वोट डालना हमारा अधिकार ।’
’अगर चाहो हक अधिकार, करो मतदान सोच विचार।’ ’लोकतंत्र का यह आधार वोट न जाए कोई बेकार।’
छात्रांे को शपथ दिलाई
निर्वाचन साक्षरता क्लब की रैली हर्षाेल्लास के साथ परिगमन करते हुए राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा में समापन हुआ। समापन समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य दिनेश कुमार चिकारा ने कहा कि अपने गांव ,मोहल्ले, समाज के लोगो को वोट के प्रति जागरूक करें। जिनकी आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है वह बूथ पर जाकर अपना वोट बनवाएं। ’एक दिन देश के नाम,’ का नारा देते हुए प्रधानाचार्य ने बच्चों को शपथ दिलाई
ष् हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रयोग से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । मतदान जागरूकता रैली में संजीव कुमार, धर्मवीर सिंह, राजीव सिंह, किरन पाल सिंह, काविंद्र सिंह, चंद्रपाल सिंह, नीरज यादव, कुमकुम चौधरी, शालिनी सिंह, अनुमेष कुमार मदन पाल सिंह उपस्थित रहे