डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जज्बा फाउंडेशन द्वारा 22 नवंबर 2021 को मोहल्ला कटकुई अमरोहा में डॉ. मोहसिन के आवास पर कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में 201 लोगों का टीकाकरण किया गया।
सराहनीय प्रयास
इसका उद्घाटन सीएमओ डॉ. संजय अग्रवाल ने फीता काट कर किया। । लगभग 100 लोगों को पहली डोज़ लगाई गई जिसमें अधिकतर लोगों का रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ था। अध्यक्ष इक़बाल खान और ताजदार काज़मी ने स्वयं सभी ऐसे लोगों का रजिस्ट्रेशन किया, उसके बाद उनका टीकाकरण किया गया। महिलाओं ने जज्बा फाउंडेशन के कार्य को बहुत सराहा।
टीकाकरण का आह्वान
इस अवसर पर सी एमओ डॉ. अग्रवाल ने जनता से ज्यादा ज्यादा इस कैम्प का लाभ उठाने की अपील की और संस्था को भरोसा दिलाया कि संस्था को स्वास्थ्य विभाग का पूर्ण सहयोग मिलता रहेगा। इस दौरान मोहल्ले के सभी ज़िम्मेदार और बड़े लोगों ने भी कैम्प में आकर लोगों का टीकाकरण कराया। टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मशलूरुल हसन ने लोगों को कोरोना के टीके का महत्व समझाया और हर हालत में दोनों डोज़ समय पर लगवाने की हिदायत दी।
अध्यक्ष इक़बाल ने किया सम्मानित
कैम्प के समापन पर संस्था के अध्यक्ष इक़बाल खान ने एएनएम श्रीमती शबाना और उनकी सहयोगी श्रीमती नगमा और स्टाफ को उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर इक़बाल खान, ताजदार काज़मी, डॉक्टर साबरी, डॉक्टर मोहसिन खान, मेहंदी हसन,सलमान, जुबेर खान, राजू आदि लोग मौजूद रहे।
जज्बा फाउंडेशन के कैंप में 201 का कोविड वैक्सीनेशन
