डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा के नवागत अपर जिलाधिकारी भगवान शरण पटेल ने बताया कि निर्वाचन कार्यों को गति देना और शासन की योजनाओं का आमजन को लाभ ही उनकी प्राथमिकता है।
बिजनौर से स्थानांतरित होकर आए एडीएम श्री पटेल ने 30 अक्टूबर को अमरोहा में कार्यभार ग्रहण किया है। 9 नवंबर को सन शाइन न्यूज के एडिटर डॉ. दीपक अग्रवाल ने उनसे उनके कार्यालय में वार्ता की। पेश हैं वार्ता के प्रमुख अंशः
उन्होंने बताया कि वह जिला जौलान की नगर पंचायत ऐट के मूल निवासी हैं। उनके पिता स्व. राम लखन पटेल मानस मनीषी और रामकथा के मर्मज्ञ थे वह गृहस्थ संत थे। रामचरित मानस पर वह ंिहंदी, अंग्रेजी, उर्दू और संस्कृत में प्रवचन करते थे।
वर्ष 2006 में पीसीएस चयनित
प्राथमिक शिक्षा बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालय से प्राप्त की। कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई राजकीय इंटर कालेज उरई से पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए इलाहाबाद आ गए। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी की। उसके बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गए। 2006 में पीसीएस की परीक्षा में सफलता हासिल की।
पहली नियुक्ति मेरठ में
उन्होंने बताया कि पहली नियुक्ति मेरठ में उपजिलाधिकारी के पद पर मिली। इसके बाद गाजियाबाद, एटा, झांसी और ललितपुर में उपजिलाधिकारी रहे।
2017 में एडीएम बने
2017 में प्रमोशन हुआ और एडीएम बस्ती के पद पद तैनाती मिली। उसके बाद अपर आयुक्त प्रशासन प्रयागराज रहे। 10 मई 2012 को बिजनौर में एडीएम बनाया गया। अब 30 अक्टूबर में को अमरोहा में एडीएम के पद पर ज्वाइन किया।