डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमर प्रताप सिंह ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर ने संविधान निर्माण में महती भूमिका निभाई।
अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश की जिला इकाई के तत्वावधान में संविधान दिवस संगोष्ठी का आयोजन बार एसोसिएशन के सभागार में किया गया। जिसमें संविधान में प्रदत्त अधिकार और कर्तव्यों के बारे में बताया गया।
संविधान जीवन दर्शन
संगोष्ठी का शुुुुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमर प्रताप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उन्होंने कहा कि समाज डॉ भीमराव अंबेडकर का सदैव उनका ऋणी रहेगा। संविधान कोई कागज का टुकड़ा नही है बल्कि एक जीवन दर्शन है। इसमें जहां अधिकार दिए गए हैं तो वहीं कर्तव्यों का भी निर्धारण किया गया है। राज्य सरकार को निर्देश दिए गए है कि वह प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा प्रदान कर उसके रहन सहन का स्तर ऊंचा करने में अपने नागरिकों की मदद करें। संविधान में समानता, न्याय का अधिकार प्रदान किया गया है। कहा कि देश की आजादी में वकीलों का महत्वपूर्ण योगदान है। संविधान निर्माण में वकीलों के योगदान को नकारा नहीं जा सकता है। आवश्यकता के अनुसार अधिकार व समानता प्रदान की गई है। उन्होंने प्राधिकरण के कार्याे के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
मौजूद रहे
इस मौके पर सर्वेश कुुमार शर्मा, बंसत सिंह सैनी, अमित वसिष्ठ, नवीन त्यागी, कार्यकारी अध्यक्ष राकेश मिश्रा, देवेंद्र सिंह, आलोक सिंह, कुलदीप सिंह, सतीश त्यागी, दिनेश चौहान, नेम सिंह, अमन त्यागी आदि मौजूद रहे।