डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने 16 नवंबर को
प्राथमिक विद्यालय नारंगपुर द्वितीय में मिड डे मील की की गुणवत्ता को परखा और स्वयं बच्चों को मिड डे मील वितरण किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्कूलांे में बंटने वाले मिड डे मील किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं होना चाहिए। हर रोज मीनू के मुताबिक गुणवत्तायुक्त मिड डे मील का वितरण होना चाहिए। उन्होंने स्कूल में पठन-पाठन की स्थिति को भी जांचा, जो सही मिली।
मिड डे मील वितरण में खंड शिक्षा अधिकारी जोया प्रिंसी, खंड शिक्षा अधिकारी गजरौला राकेश कुमार, जिला समन्वयक प्रशांत कुमार एवं स्टेनो योगेंद्र सिंह ने भी सहयोग किया।