डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
कारोना महामारी के चलते दो साल बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में खेलों की बहार आई। अमरोहा जिले के सभी स्कूलों में खेल प्रेमी और खिलाड़ी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर के निर्देशन में विद्यालय स्तर पर खेलांे का आयोजन शुरू हो गया।
23 नवंबर को बीएसए ने कई स्कूलों में खेलों का जायजा लिया। उन्होंने टीचर्स को सलीके के साथ खेल कराने और रिकार्ड फार्म भरने के लिए चेताया। जोया की बीईओ प्रिंसी ने भी कई स्कूलों में खेल गतिविधियों का अवलोकन किया।
जिला स्तरीय खेल 17 से 19 दिसंबर
जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार ने हसनुपर ब्लाक के स्कूल उच्च प्राथमिक विद्यालय बंगरपुर में खेलों का आयोजन कराया। उन्होंने बताया कि खेलांे के आयोजन का पूरा प्रारूप तैयार हो गया। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 17 से 19 दिसंबर तक होंगी। उन्होंने बताया कि सभी ब्लाक व्यायाम शिक्षक अमरोहा राजदीप सिरोही, जोया पुरुजीत सिंह, गजरौला जोगेंद्र सिंह, हसनपुर सोनू कुमार, धनौरा सुमित यादव, गंगेश्वरी वैभव गुप्ता अपने-अपने क्षेत्रों में खेलों के आयोजन में सक्रिय हैं। इसके अलावा सभी एआरपी और संकुल प्रभारी भी सहयोग कर रहे हैं।
प्राथमिक विद्यालय मिठनपुर
प्राथमिक विद्यालय मिठनपुर में खेलों का शुभारंभ ग्राम प्रधानपति मो. आसिम ने किया । विद्यालय के सभी बच्चों ने इसमें प्रतिभाग किया। खेलों में शिक्षिका श्रीमती कंचन मलासी, श्रीमती अंजू कश्यप, काजल गौतम और अमित कुमार ने सहयोग किया। विजयी बच्चों को पुरुस्कृत किया गया।
संविलयन विद्यालय कैलसा
संविलयन विद्यालय कैलसा में स्कूल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ प्रधान देवेंद्र कुमार ने किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। आयोजन में मंजूलता, महजबीन जरीफ, वीनू, सीमा, कंचन आदि ने सहयोग किया। प्रभारी प्रधानाध्यापक सतेंद्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर
प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर में प्रधानाध्यापक शमीम अहमद के निर्देशन में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।