डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
आयुक्त मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद आंजनेय कुमार कहा कि डुग्गी पिटवा कर लोगांे को वोट बनवाने के लिए जागरूक किया जाए। किसी भी पात्र का वोट बनने से न रह जाएं।
आयुक्त ने किया निरीक्षण
27 नवंबर को आयुक्त ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतिम दिन जनपद अमरोहा के प्राथमिक विद्यालय बुढ़नपुर प्राथमिक विद्यालय नारंगपुर तथा नगरपालिका गजरौला के शिव इंटर कॉलेज गजरौला व रमाबाई राजकीय डिग्री कॉलेज गजरौला में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण का निरीक्षण किया। कार्य में लगे कार्मिकों से कितने फार्म आए हैं कितने के फार्म 06 आए हैं कितने 07 आये हैं कितने 08 आये हैं इसमे महिलाओं के फार्म कितने हैं क्या क्या दस्तावेज लिए जा रहे हैं कितने की फीडिंग की जा चुकी है कितने फार्म भेजे जा चुके हैं सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
कोई भी वोट बनने न छूटे
उन्होंने कहा कि गांव में लोगों को जानकारी दे दिया जाए की यदि कोई भी व्यक्ति का वोट बनने से छूट रहा है तो वह व्यक्ति वोट अवश्य बनवा ले उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति का वोट बनाया जाए उसकी आईडी के लिए निवास प्रमाण पत्र व जन्म प्रमाण पत्र अवश्य लिया जाए। कहा की इसके लिए राशन कार्ड बिजली बिल लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेज भी लिए जा सकते हैं उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोरल आईडी कार्ड बहुत ही अनिवार्य होता है इससे वह भारत का नागरिक होने का दावा मजबूती के साथ कर सकता है इलेक्ट्रोरल आईडी कार्ड से ज्यादा मजबूत दस्तावेज कोई भी नहीं है यह आधार से भी मजबूत आईडी कार्ड है युवा वर्ग अधिक से अधिक वोट बनवाएं।
महिला वोटरों की संख्या बढ़ रही
उन्होंने बताया कि महिलाओं की वोट बनाने की संख्या लगातार बढ़ रही है। आयुक्त ने बताया कि उन्होंने ने आज कई बूथों का निरीक्षण किया जिसमें युवा व महिला वोटरों की संख्या लगातार बढ़ रही है यह लोकतंत्र के लिए अच्छी बात है हमारा यह प्रयास होगा कि कोई भी व्यक्ति जो वोट के लिए निर्धारित आयु है वह व्यक्ति मतदान करने से छूटे ना सभी व्यक्तियों का वोट अवश्य बन जाए कहा की वोटर आईडी के लिए स्कूल की मार्कशीट उनके माता-पिता का आईडी कार्ड परिवार रजिस्टर राशन कार्ड भी लिया जा सकता है।
बीएलओ मेहनत से काम करें
उन्होंने कहा कि जितने भी बीएलओ मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगे हैं वह पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ कार्य करें कोई भी व्यक्ति वोट बनने से वंचित नहीं रहना चाहिएं हर व्यक्ति का वोट बनना चाहिए। ग्राम प्रधान डुग्गी पिटवा कर जानकारी कराएं। इस अवसर पर जिला अधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी, एसपी पूनम,अपर जिला अधिकारी भगवान शरण, उप जिला अधिकारी अमरोहा विजय शंकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।