डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
मंडलायुक्त मुरादाबाद आंजनेय कुमार ने कहा कि 18 साल का आयु पूरी करने वाले हर युवा व युवती को वोटर बनाया जाए। इसके लिए जागरूकता अभियान संचालित किया जाए।
कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा
23 नवंबर को कलक्ट्रेट सभागार में मंडलायुक्त की अध्यक्षता में निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों की राजनीतिक दलों व निर्वाचन लड़ने वाले प्रतिनिधियों के साथ नए मतदाताओं को सम्मिलित करने नाम संशोधन करने अपमार्जन एक ही विधानसभा के एक मतदान स्थल से दूसरे मतदेय स्थल पर स्थानांतरण मृतक वोटों के नाम काटे जाने सहित अन्य तैयारियों की समीक्षा की।
समस्याओं का निस्तारण करें
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने आयुक्त को बिंदुवार जानकारी हासिल कराई। आयुक्त ने उपस्थित जनों से निर्वाचन मतदाता पुनरीक्षण अभियान में अधिक से अधिक सहभागी बनने का अनुरोध किया और उनके सुझाव लिए सभी प्रतिनिधियों ने मतदान केंद्रों में आ रही समस्याओं को रखा जिसे सम्बन्धित अधिकारी को जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश आयुक्त ने दिए।
युवाओं का पंजीकरण कराएं
उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण अभियान में लगाए गए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हर स्थिति में 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके युवाआंे का मतदाता सूची में पंजीकरण कराया जाए। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र की जनसंख्या को देखने के लिए गरुड़ एप का प्रयोग करें। निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में कोई भी कर्मी अनुपस्थित न रहें।
जागरूकता अभियान चलाएं
आयुक्त ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को मतदाता बनाए जाने के लिए अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। कहा कि निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को पूरी पारदर्शिता से चलाए जाए। वोट बनाने को जागरूकता के लिए प्रत्येक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाए निबंध पोस्टर प्रतियोगिता और रैली का आयोजन कर युवाओं को जागरूक कर अधिक से अधिक वोट बनाएं जाएं। कहा कि सभी ग्राम पंचायत स्तर पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली जाए। जनपद स्तर से ग्राम स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए। अधिक से अधिक वोट बनाए जाएं और बनाए जाने के बाद उनकी जांच कराकर पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाए।
राजनीतिक दल भी सहयोग करें
आयुक्त ने कहा कि जनपद के जो वल्नरेबल व क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं उनका चिन्हीकरण करा कर आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से कहा कि वे भी अपने स्तर से युवा व महिला वोट बनाने के कार्य में जिला प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्था में सहयोग कर वोट बनवाये।
इस मौके पर मौजूद रहे
बैठक में अपर जिलाधिकारी भगवान शरण, मुख्य विकास अधिकारी चंद शेखर शुक्ल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक मायाराम उप जिला अधिकारी अमरोहा, धनौरा, हसनपुर सहित संबंधित अधिकारी व भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित अन्य पार्टी प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।