डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विख्यात गंगा मेला तिगरी का भव्य उद्घाटन 14 नवंबर को होगा। इस बार पहली बार मेले में महापुरुषांे के नाम पर 9 घाट बनाए गए हैं।
श्रद्धालुओं को न हो कोई दिक्कत
11 नवंबर को जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में तिगरी गंगा मेला की तैयारियों के संबंध में मेला कोतवाली में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने सभी मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए कहा कि जिसको जो जिम्मेदारी दी गई है उसे कर्तव्य निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाना होगा। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए मेला की ऐतिहासिकता व पौराणिकता के दृष्टिगत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
मेला क्षेत्र प्रकाश से जगमगाता रहे
जिलाधिकारी ने कहा की जहां पर महिलाओं के चेंजिंग रूम बनाए गए हैं वहां पर महिला पुलिसकर्मी पर्याप्त संख्या में उपस्थित रहें।घाटों पर पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था हो। पूरा मेला क्षेत्र में प्रकाश से जगमगाता रहना चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि पहली बार तिगरी मेले में गंगा घाट 09 घाट बनाए गए हैं और उन घाटों का नाम महापुरुषों तथा देवताओं के नाम पर रखा गया है घाटों में अटल घाट श्यामा प्रसाद मुखर्जी घाट शिव घाट रामघाट चौधरी चरण सिंह घाट पंडित दीनदयाल घाट अम्बेडकर घाट सरदार पटेल सहित कुल 09 घाट बनाए गए हैं यह पहली बार देखने को मिलेगा ।
13 को आयुक्त की बैठक
जिलाधिकारी ने कहा कि 13 नवंबर को आयुक्त मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद व डीआईजी मुरादाबाद मंडल द्वारा सुरक्षा के संबंध में ब्रीफिंग की जाएगी सभी संबंधित अधिकारी अवश्य मौजूद रहे और की जा रही व्यवस्थाओं की तैयारी कर ले।
जिलाधिकारी ने कहा कि मेला प्रभारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट सुरक्षा के लिए लगाए गए मजिस्ट्रेट आपस में समन्वय स्थापित करके कार्य करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा तिगरी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम कृषक गोष्ठी विधिक सेवा की जानकारी गंगा आरती व मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। 14 नवंबर को 3 बजे मेले का उद्घाटन और शाम 5 बजे प्रतिदिन गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा।
जाम से बचाव के पुख्ता इंतजाम होः विधायक राजीव
इस अवसर पर विधायक धनौरा राजीव तरारा ने कहा कि सड़के और मुख्य मार्ग सही होने चाहिए क्योंकि बार-बार वाहन निकलने से मार्गाे पर गड्ढे हो रहे हैं उन पर मिट्टी अवश्य डाली जाए। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इस मेले का संदेश पूरे भारत में जाना चाहिए। मार्गाे पर जाम की स्थिति ना हो व्यवस्था सही होनी चाहिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए और सफाई कर्मियों को निर्देशित कर दिया जाए कि जहां पर भी गंदगी की स्थिति होती है उसे तत्काल साफ किया जाए। विधायक राजीव तरारा ने स्पष्ट कहा कि मेले में अवैध वसूली पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए गरीब असहाय व्यक्ति अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए गंगा धाम तिगरी में आते हैं और उनके साथ गलत व्यवहार करके उन से अवैध वसूली की जाती है इस पर पूरी तरह से रोक लगाई जानी चाहिए जो निर्धारित शुल्क है वह ही लिया जाए। यदि कहीं भी किसी भी गरीब दुकानदार व्यापारी के साथ अप्रिय घटना होती है तो उसका तत्काल सहयोग व समुचित इलाज की व्यवस्था होनी चाहिए।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूनम उप जिला अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, अमरोहा धनौरा नौगांवा उपजिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी, भाजपा जिला महामंत्री अभिनव कौशिक, अन्य जनप्रतिनिधि व मेला क्षेत्र में लगाए गए मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे ।