डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
इसरो में वैज्ञानिक पद पर चयनित माधुरी पूर्णा ने राजकीय बालिका इंटर कालेज अमरोहा में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि हर मुकाम को ईमानदारी से की गई मेहनत के साथ हासिल किया जा सकता है प्रयास यह करना होगा कि लक्ष्य निश्चित होना चाहिए। इस अवसर पर डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी ने माधुरी को सम्मानित भी किया।
मिशन शक्तिः हक की बात डीएम संग
2 नवंबर को जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में अमरोहा के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति अभियान के तहत हक की बात जिलाधिकारी के साथ संबंधी कार्यक्रम मुख्य अतिथि माधुरी पूर्णा जनपद अमरोहा की छात्रा जिसका चयन इसरो में वैज्ञानिक के पद पर हुआ है की उपस्थित में आयोजित हुआ।
विषयांे का चयन महत्वपूर्ण
इस मौके पर माधुरी ने कहा कि मिशन शक्ति का महत्व अपनी शक्ति को पहचानना है आप लोग अपनी शक्ति को पहचाने और उसी के अनुसार ईमानदारी से मेहनत करें हर लक्ष्य की प्राप्ति हो सकेगी। कहा की स्नातक और इंटर में विषय का चुनाव सही ढंग से करें स्नातक और इंटर के विषय ही आगे की प्रतियोगी परीक्षाओं में महत्वपूर्ण होते हैं इनके द्वारा ही हर लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है इंटर और स्नातक के विषय यदि मजबूत होंगे तो आगे के प्रतियोगी परीक्षाएं भी सरलता से मेहनत करके हासिल की जा सकती हैं ।
डीएम ने किया जिज्ञासाओं का समाधान
इस अवसर पर उपस्थित छात्राओं ने जिलाधिकारी के समक्ष अपनी बात रखी की कैसी शिक्षा लेनी होगी इंटर और स्नातक में कौन से विषय लिया जाय किस प्रकार मेहनत किया जाए जिससे कि बड़ी से बड़ी ऊंचाइयों पर पहुंचा जा सके और किस प्रकार से शिक्षा ग्रहण किया जाए कि हम बड़े से बड़े मुकाम हॉसिल करके समाज व देश के लिए अपना नाम रोशन कर सकें। डीएम ने उनकी समस्याओं व प्रश्नों के समाधान की दिशा में प्रभावी उत्तर दिया। इस अवसर पर जिला अधिकारी ने बच्चों द्वारा तैयार किए गए रंगोली स्लोगन क्राफ्ट पेंटिंग का एक-एक करके अवलोकन किया और देखकर प्रशन्नता व्यक्त की ।
डीएम ने समझाया मिशन शक्ति का महत्व
डीएम ने कहा कि शासन की ओर से मिशन शक्ति कार्यक्रम संचालित किया गया है। इसमें महिलाएं अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़े प्रशासन उनकी भरपूर मदद करेगा। बालिका शिक्षा के प्रति सभी को जागरूक रहने की जरूरत जताई। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि अच्छी शिक्षा कई पीढ़ियों को आगे ले जाती है बड़ी सोच रखनी चाहिए जब तक सोच अच्छी नहीं होगी सपने नहीं देखेंगे हमें क्या करना है क्या बनना है तब तक हम अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते हैं । सोच और मेहनत सही दिशा में होनी चाहिए। आज हमारे बीच माधुरी पूर्णा ने जनपद का नाम वैज्ञानिक बनकर रोशन किया है। इनके द्वारा किए गए कठोर परिश्रम और सही दिशा में प्रयास का ही प्रतिफल है आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य का ध्यान रखें । जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्राओं को दीवाली की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोग आगे बढ़े असफलता पर ध्यान नहीं देना है जितनी बार असफल हो उतनी बार ज्यादा ऊर्जा के साथ मेहनत करें सफलता आपके चरण चूमेगी।
डीएम ने किया माधुरी को सम्मानित
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने माधुरी पूर्णा को शाल ओढ़ाकर मोमेंटो देकर तथा उनको एक वीआईपी सूटकेस देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक रामज्ञा कुमार, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गोला, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजो देवी, उपनिदेशक महिला कल्याण, माधुरी पूर्णा के पिता राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षक मदन पाल समेत अन्य संबंधित उपस्थित रहे ।