डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी ने जनपद के नवीन मंडी स्थल पुलिस लाइन में बनाये गये पार्टी रवानगी स्थल, मतगणना स्थल, स्ट्रांग रूम का 30 नवंबर को निरीक्षण किया। उन्होंने चाकचौबंद व्यवस्था के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
व्यवस्था को अफसरांे को चेताया
उन्होंने अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण से बिंदुवार जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मंडी स्थल के आवश्यक स्थान पर जँहा निर्वाचन संबंधी गतिविधियां संपन्न की जानी है वहां पर पूरी व्यवस्था हो जानी चाहिए कहा कि स्ट्रांग रूम की साफ सफाई खिड़की दरवाजा कहीं पर टूटे-फूटे तो नहीं है जिनकी मरम्मत जल्द से जल्द करवा दी जाए। वाहन पार्किंग के लिए साफ सफाई का कार्य करा दिया जाय।
जिलाधिकारी ने पार्टी रवानगी स्थल, मतगणना स्थल पर साफ-सफाई, लाईटिंग, प्रकाश, रैम्प की व्यवस्था, पेयजल, बैरिकेडिंग, टेंट, सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित कराने के सख्त निर्देश अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण व अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को दिया ।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भगवान शरण, मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, उप जिला अधिकारी अमरोहा विजय शंकर, अपर उप जिला अधिकारी राजीव राज सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।