डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने 28 नवंबर को होने वाली यूपीटीईटी परीक्षा की सफलता को रणनीति बनाई।
नकलविहीन हो परीक्षा
परीक्षा दृष्टिगत सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट व परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा नकल विहीन शांतिपूर्ण सूचितापूर्ण होनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी कहा कि पर्यवेक्षक परीक्षा केंद्र में समय से पहुंचकर सभी व्यवस्थाएं अवश्य देख लें। मोबाइल रखने की व्यवस्था परीक्षा केंद्र में अलग होनी चाहिए केंद्र के अंदर कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा । कहा कि प्रश्न पत्र अलग-अलग पालियों के लिये दिए जाएंगे इसलिए समय से प्रश्न पत्र अवश्य प्राप्त कर लें।
10 मिनट से अधिक लेट को प्रवेश नहीं
उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट बाद कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जाएगा । निर्देश देते हुए कहा कि जो परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा गाइडलाइन दी गई है उसी के अनुसार परीक्षा संपन्न होनी चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए।
परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त रोशनी हो
कक्ष निरीक्षक ऐसे लगाएं जाएं जिनकी सत्य निष्ठा सही हो। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वाह निर्वहन करे और समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी जनरेटर लाइट पानी फर्नीचर की व्यवस्था का अवलोकन करके देख ले यदि कोई कमी रहे हैं तो समय रहते हैं उसको पूर्ण करा लिया जाएं किसी भी परीक्षा केंद्र में रोशनी की कमी नहीं होनी चाहिए।
कक्ष निरीक्षकों को भी मोबाइल की अनुमति नहीं
जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने बताया कि यह परीक्षा रविवार को दो सत्रों में प्राथमिक स्तर सुबह 10 से 12.30 बजे एवं उच्च प्राथमिक स्तर अपरान्हन 2.30 से 5 बजे तक जनपद में 22 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। कहा कि पूरी परीक्षा को 07 सेक्टरों में बांटा गया है प्रथम पाली की परीक्षा में 11977 परीक्षार्थी तथा द्वितीय पाली के परीक्षा में 8639 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे केन्द्र पर अन्यर्थियों के साथ-साथ कक्ष निरीक्षक तथा अन्य किसी भी कर्मचारी को मोबाईल, नोटबुक या अन्य कोई यांत्रिक एवं इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं है।
बैठक में मौजूद रहे
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित राजकीय इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य खुर्शीद हैदर जैदी, उप जिला अधिकारी अमरोहा धनौरा नौगांवा हसनपुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी व विद्यालयों के परीक्षा केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे।