डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला निर्वाचन अधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए आने वाले लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।
जेएस कालेज में मतदाता अभियान
जनपद में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में एक नवंबर को जेएस हिंदू डिग्री कॉलेज अमरोहा में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी ने फीता काटकर उद्घाटन किया ।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वयं नए पंजीकरण करने हेतु कंप्यूटर कक्ष में बैठकर पंजीकरण का कार्य देखा ।
पात्र अपना वोट बनवाएं
डीएम ने छात्र-छात्राओं का आहवान किया कि वे सब इस पुनीत कार्य में भागीदार बनें तथा स्वयं और अपने परिवार के ऐसे सदस्य जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, उनका नाम जरूर जुड़ाएं। उन्होंने अभियान के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि एक जनवरी 2022 को जिनकी उम्र 18 वर्ष की हो जाएगी उन्हें मतदाता बनाने के लिए अभियान में विशेष फोकस किया जाएगा। इस दौरान 07 ,13, 21 व 27 नवंबर को विशेष अभियान चलेगा। सभी पोलिंग बूथ पर मतदाताओं के नाम जोड़ने व हटाने के लिए विशेष कैंप लगेंगे। युवा ऑनलाइनया फिर ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
विद्यालयों में चलाएं वोटर पाठशाला
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी विद्यालयों के प्रबन्धकों से कहा कि वे छात्र-छात्राओं से इस आशय की अन्डरटेकिंग लें कि उसका और उसके परिवार के सभी सदस्यों का नाम मतदाता सूची में है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब की स्थापना की जाए तथा सभी छात्र-छात्राओं के मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कराया जाय। इसके अलावा सभी विद्यालयों में वोटर पाठ शालाएं आयोजित कराई जाय।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी भगवान शरण, एसडीएम सदर विजय शंकर मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार, उप प्राचार्य डॉ. वीबी बरतरिया, स्वीप समन्वयक डॉ.जीपी सिंह सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे। जेएस डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीर वीरेंद्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन चीफ प्राक्टर डॉ. नवनीत विशनोई ने किया।