डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी ने मतदाता सूची के संशोधन कार्य की धीमी प्रगति पर अधिकारियों को कड़ा किया।
धनौरा की प्रगति सही न होने पर खफा
22 नवंबर को डीएम की अध्यक्षता में मतदाता पुनरीक्षण अभियान की प्रगति के सम्बन्ध में वैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने विधानसभावार समीक्षा की धनौरा की प्रगति सही न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी कार्यवाही करने की हिदायत दी । उन्हांेने सभी उपजिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बीएलओ के कार्य का निरन्तर संजीदगी के साथ पर्यवेक्षण करते रहे। उन्हांेने मतदाता सूची के संशोधन कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इस कार्य में कोई लापरवाही न की जाये तथा मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य समय सीमा के अन्तर्गत किया जाये।
जांच के बाद पोर्टल में फीड कराएं
उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी अपने अपने विधानसभा के अंतर्गत आने वाले बूथों के जिम्मेदार होंगे अगली समीक्षा में प्रगति दिखनी चाहिए कहा कि जितने फार्म प्राप्त हुए हैं उनकी फीडिंग भी हो जानी चाहिए कहा की सभी उप जिलाधिकारी जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करें मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगाए गए अधिकारी अपने अपने तहसील व ब्लॉक मुख्यालय पर ही निवास कर जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करें। कहा गरुण एप प्रयोग का प्रयोग अधिक से अधिक प्रयोग किया जाए । हसनपुर विधानसभा में अभी तक कुल 3084 फॉर्म अमरोहा में 6205 नौगांवा में 4550 धनौरा में 4640 प्राप्त हुए हैं जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द से जल्द जितने फार्म प्राप्त हुए हैं जांच करने के बाद पोर्टल में फीड कर दिया जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अमरोहा हसनपुर नौगांवा धनौरा नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।