डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गंगेश्वरी की बैठक में
ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह ने पेंशन के लिए सभी शिक्षकों से 30 नवंबर की महारैली को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ चलने का आह्वान किया।
बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन
ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षक एवं कर्मचारियों से उनके बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन छीन ली गई है और इसके स्थान पर नवीन पेंशन योजना लागू कर दी गई है। सरकार प्रदेश के लाखों शिक्षकों के वेतन की 10 प्रतिशत कटौती की धनराशि को निजी कंपनियों के हवाले कर देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने का काम कर रही है। पुरानी पेंशन बहाली सहित 21 सूत्रीय मांगों को मनवाने के लिए 30 नवंबर को लखनऊ में शिक्षक एवं कर्मचारी बस द्वारा महारैली में कूच करेंगे। उन्होंने बताया कि 18 महीने का महंगाई भत्ता सरकार द्वारा नहीं दिया गया, परिषदीय विद्यालयों में से हजारों प्रधानाध्यापकों के पद समाप्त कर दिए गए हैं, बिना लैपटॉप और टैबलेट दिए शिक्षकों को ऑनलाइन कार्यों के लिए मजबूर किया जा रहा है, परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षा मित्र एवं अनुदेशको को भी नियमित नहीं किया गया है। हर प्रकार से शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है, जिसे अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लखनऊ में 30 नवंबर को होने वाली महारैली के बाद भी सरकार ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए तो आंदोलन को और अधिक तेज किया जाएगा। उन्होंने सभी शिक्षकों से 1 दिन का अवकाश लेकर महारैली में प्रतिभाग करने का आह्वान किया।
एकजुटता का परिचय दिखाएं
ब्लॉक अकाउंटेंट अरविंद चौधरी ने कहा कि अब समय आ गया है कि हमें एकजुटता का परिचय दिखाते हुए सरकार के खिलाफ बिगुल फूंकना है। कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करना संगठन का मूल उद्देश्य है,इसके लिए हम सभी को हर स्तर पर प्रगतिशील रहना होगा।
इस मौके पर मौजूद रहे
बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह ने की एवं संचालन ब्लॉक अकाउंटेंट अरविंद चौधरी ने किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रचार मंत्री संजय सिंह, मदनपाल, संदीप कुमार, योगेश कुमार,अमित कुमार, अक्षित कुमार,मनीष कुमार,अजय सागर, राजीव कुमार, राशिद अली आदि मौजूद रहे।