डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिले के नोडल अफसर आईएएस/निदेशक उद्योग विभाग मनीष चौहान ने जोया ब्लाक के स्कूल के निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओें जो पूछा उसका सही जवाब मिलने पर पढ़ाई की गुणवत्ता पर संतोष जताया।
विकास कार्यों की समीक्षा
16 नवंबर को उन्होंने जुविलेंट फैक्ट्री गजरौला में स्वास्थ्य विभाग पंचायती धान खरीद बीज उर्वरक किसान सम्मान निधि सहित अन्य बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर जिला अधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने समीक्षा के दौरान बिंदुवार जानकारी हासिल कराई। चौहान ने कहा की गांव में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। वैक्सीनेशन का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नसबंदी की प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष ना होने पर चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार जिला पंचायत राज अधिकारी को पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय अभी तक पूर्ण न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द से जल्द जनपद के सभी सामुदायिक शौचालय पंचायत भवन बनकर तैयार हो जाने चाहिए। मनरेगा में महिलाओं का प्रतिशत बढ़ाया जाए। राशन की बंद दुकानों के आवंटन के आदेश दिए।
अभियान चलाकर टीकाकरण कराएं
इसके उपरांत श्री चौहान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोया का निरीक्षण किया। टीकाकरण के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि सभी व्यक्तियों का टीकाकरण अभियान चलाकर किया जाना चाहिए। कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से वंचित नहीं रहना चाहिए जिन्हें प्रथम डोज लग गई है उन्हें दूसरी रोज भी दिया जाए। श्री चौहान ने रजबपुर थाना का भी निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने कंप्यूटर कक्ष में जाकर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूनम से आवश्यक बिंदुओं पर जानकारी लेकर निर्देश दिया।
पात्रों को मिले योजनाआंे का लाभ
तत्पश्चात नगर पंचायत जोया का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान साफ सफाई आयुष्मान कार्ड प्रधानमंत्री आवास योजना का के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए। इसके बाद श्री चौहान ने विकासखंड अमरोहा का निरीक्षण किया जिस पर पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय निर्माण की प्रगति के संबंध में खंड विकास अधिकारी से जानकारी लेकर निर्देश दिया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवन बन जाना चाहिए और पंचायत भवन में जो सरकार द्वारा पंचायत सहायकों की भर्ती की जा रही है उनको तैनात कर जल्द से जल्द संचालित किया जाना चाहिए।
बच्चों से सुना पहाड़ा और मीनिंग
इसके बाद उन्होंने जोया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नारंगपुर द्वितीय का निरीक्षण किया। साफ-सफाई और बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील के संबंध में जानकारी लेकर निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को मिड डे मील मीनू के अनुसार दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को दिए जाने वाले निशुल्क ड्रेस जूते मोजे किताबों के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि सरकार द्वारा जो पैसा बच्चों के ड्रेस और जूतों के लिए भेजा जा रहा है वह प्रत्येक बच्चे को अवश्य मिल जाना चाहिए कोई भी बच्चा वंचित नहीं रहना चाहिए। बच्चों से श्री चौहान ने पहाड़ा अंग्रेजी की मीनिंग भी सुने जिसका बच्चों द्वारा सही जवाब दिया गया ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भगवान शरण, मुख्य विकास अधिकारी, चंद शेखर शुक्ल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर, बीईओ जोया प्रिंसी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।