डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने विकास खण्ड गजरौला के प्राथिमक विद्यालय नई पूरा में चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण/ मतदाता वोट पंजीकरण के कार्य का पुलिस अधीक्षक पूनम के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान वह क्लास में भी गए और प्रश्न करने पर बच्चों के उत्तर पाकर प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई कर आगे बढ़ने की सीख दी।
डीएम ने पंजीकरण केंद्र में लगाए गए कर्मचारियों से कितने फार्म आए हैं कितने का अभी तक संशोधन किया कितने नए जोड़े और कितने की शिफ्टिंग किया गया है फार्म त्रुटि रहित भरा गया है या नहीं इसका स्वयं बिंदुवार फार्म का अवलोकन किया और आवश्यक बिदुओं पर जानकारी लेकर दिशा निर्देश दिया।
लापरवाही से बचने की सीख
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बृहद अभियान चलाकर मतदाता वोट बनाने हटाने शिफ्टिंग संशोधन करने का कार्य गंभीरता पूर्वक किया जाय । इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । पंजीकरण केंद्र में लगाई गई टीमों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदाता वोट फार्म त्रुटि रहित भरा जाए कहा कि उम्र संबंधी घोषणा पत्र आवेदक का अवश्य भरवाया जाए जो मतदाता 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं उनके वोट नहीं बने हैं उनको उम्र संबंधी आईडी प्रूफ अवश्य जमा कराया जाए ।
वोट बनवाने के प्रति जागरूक किया जाए
उन्होंने कहा कि पंजीकरण केंद्र में वोट बनाये जाने के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दिया जाए बैनर लाउडस्पीकर पोस्टर व अन्य माध्यम से लोगों को वोट बनवाने के प्रति जागरूक किया जाए। कहा कि मतदाता निर्वाचक नामावली में नाम बढ़ाने, हटाने एवं संशोधित करने के सम्बन्ध में नियमानुसार जरूरी प्रारूपों को भरवाने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे नवयुवक, नवयुवतियों का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल कराने पर विशेष जोर रहेगा। इसके लिए उनका प्रारूप-6 भराने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते नए मतदाता अपना नाम सूची में शामिल कराने के लिए स्वयं रुचि लेकर फार्म-छह भरकर अपने मतदान केन्द्र से सम्बन्धित बीएलओ, पदाभिहित अधिकारी या मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर जमा कर सकते हैं। इस अवसर पर बीईओ राकेश गौड़ सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे ।