डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
लिटिल स्कालर्स एकेडमी में बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। चार दिन चली प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बाल दिवस की पूर्व संध्या पर पुरस्कृत किया गया।
खेलों से बच्चों का सर्वांगीण विकासः डॉ. गिरीश बंसल
अमरोहा में जोया रोड स्थित सीबीएसई के सीनियर सेकेंड्री स्कूल लिटिल स्कालर्स एकेडमी में चार दिन से चल रही खेल प्रतियोगिताओं का बाल दिवस की पूर्व संध्या पर समापन हुआ। प्रधानाचार्या डॉ. अनुराधा ने नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उनके जीवन पर रोशनी डाली। प्रबंधक डॉ. गिरीश बंसल ने बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलों का जीवन में विशेष महत्व है। इनसे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।
कक्षा नर्सरी से यूकेजी के छात्रों ने टनल रेस, हर्ड्रल रेस में भाग लिया, कक्षा एक के छात्रों ने म्यूजिकल कुर्सी रेस में, कक्षा दो के छात्रों ने मैथस रेस, स्पून रेस रेस मंे, कक्षा तीन के छात्रों ने 50 मीटर रेस में भाग लिया। कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं ने बाक्सिंग, खो-खो, फुटबाल मैच में बढ़चढ़ कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कक्षा 9 से 11 के छात्रों ने वालीबाल, खो-खो, 100 व 200 मीटर रेस में भाग लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को स्वर्ण, कांस्य और रजत पदक प्रदान किए गए।
इन्होंने सहयोग किया
खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन में पूनम साहनी, दीपक वर्मा, संजीव सैनी, विशाल शर्मा, वसीम अकरम, शालिनी भारद्वाज, चंद्रिका वशिष्ठ, रिमशा इकबाल, शाज ताहिर, नाजिया हबीब आदि ने सहयोग किया।