डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जेएस हिन्दू पीजी कॉलेज, अमरोहा में वेबिनार प्रारम्भ करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि कोविड में वेबिनार वरदान हैं। कोविड प्रकोप जारी है, ऐसे में शिक्षाविद्ों व छात्रों को तकनीक की उपयोगिता को देखते हुए इस प्रकार के आयोजन महत्वपूर्ण है इस प्रकार के आयोजन कॉलेज में होते रहने चाहिए।
11 नवंबर को कालेज में बीसीए विभाग में Whitehat Jr Codding की ओर से वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में C and C++ Programming के बारे में छात्रों को बताया गया। वेबिनार की मुख्य वक्ता रुचि कुमार थी।
वेबिनार का आयोजन अमित कुमार भटनागर एवं गौतम अरोड़ा द्वारा किया गया। वेबिनार के आयोजन ने डॉ. मयंक अरोड़ा एवं सलमान अख्तर का विशेष सहयोग रहा।