डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
नर सेवा नारायण सेवा पंच लाइन को चरितार्थ करते हुए आर्यसमाज अमरोहा ने 500 जरूरतमंदांे को कंबल और भोजन का वितरण किया।
आर्य समाज का समग्र योगदान
28 दिसंबर को आर्य समाज के विशाल परिसर में पूर्वाह्न 11 बजे कंबल व भोज वितरण समारोह’ का भव्य आयोजन किया गया। आर्य समाज, स्त्री आर्य समाज एवं सोवर्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस भव्य समारोह का शुभारंभ राष्ट्र कल्याण यज्ञ के साथ हुआ। यज्ञ के ब्रह्मा स्वामी अखिलानंद सरस्वती, गुरुकुल पूठ रहे। इस अवसर पर सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान ’स्वामी आर्यवेश’ ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज एक समग्र आंदोलन है। आर्य समाज ने स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। गौ रक्षा, मद्य निषेध, जातिवाद उन्मूलन, नारी उद्धार तथा शैक्षिक क्रांति से लेकर कोई भी ऐसा सांस्कृतिक, धार्मिक अथवा सामाजिक क्षेत्र नहीं है, जिसमें आर्य समाज का समग्र योगदान न रहा हो। उन्होंने कहा कि हैदराबाद सत्याग्रह में आर्य समाज की भूमिका किसी से छुपी नहीं है। सार्वदेशिक सभा के प्रधान श्री आर्यवेश ने आर्य समाज अमरोहा द्वारा किए गए कंबल एवं भोज वितरण समारोह की मुक्त कंठ से सराहना की।
शराबबंदी आंदोलन आज की जरूरत
आर्य समाज परिसर में आयोजित इस भव्य समारोह में आर्य प्रतिनिधि सभा, उत्तर प्रदेश के प्रधान देवेंद्र पाल वर्मा’ ने आर्य समाज के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि आज देश भर में शराबबंदी आंदोलन को व्यापक स्तर पर चलाने की आवश्यकता है। उन्होंने राजनीतिक दलों से आवाहन करते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दल अपने घोषणा पत्रों में उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू करने की घोषणा करें।
महाशय सत्य प्रकाश का योगदान सराहनीय
इस भव्य समारोह में उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद के सदस्य डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आर्य समाज अमरोहा प्रारंभ से ही समाज के हितकारक कार्यों को करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि अमरोहा में लिहाफ वितरण की परंपरा लगभग आधी शताब्दी पूर्व महाशय सत्य प्रकाश जी द्वारा प्रारंभ की गई थी, जो आज तक उसी प्रकार चली आ रही है। उन्होंने निर्धन तथा दीन दुखी की सेवा को सबसे बड़ी सेवा बताते हुए कहा कि यही प्रत्येक मानव का परम धर्म है।
आर्य समाज अभूतपूर्व कार्य कर रहा
इस अवसर पर शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लो ने आर्य समाज के इस कार्यक्रम की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि आर्य समाज एक विश्वव्यापी संगठन है, जो अभूतपूर्व कार्य कर रहा है।
आर्य समाज तथा सोवर्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में नौगांवा सादात से विधायक श्रीमती संगीता चौहान ने कहा कि आर्य समाज से उनका पुराना नाता रहा है। आर्य समाज संस्कार, संस्कृति, सभ्यता तथा युवा पीढ़ी के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है ।
आर्य समाज एक सार्वभौमिक संगठन
इस कार्यक्रम में आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित सदस्य डॉ अशोक कुमार आर्य ने कहा कि आर्य समाज एक सार्वभौमिक संगठन है, जिसका उद्देश्य संसार का कल्याण करना है इसी उद्देश्य से आर्य समाज इस प्रकार के कार्यक्रम करता है।
इस अवसर पर अमरोहा नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती शशि जैन ने आर्य समाज के इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे क्रियाकलापों से समाज को एक सशक्त दिशा मिलती है।
इस विशाल एवं भव्य समारोह में फिट इंडिया की ब्रांड एंबेसडर श्रीमती युक्ती आर्या ने सबको नमन करते हुए कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि ऐसे पावन कार्यक्रम में भाग लेने का उन्हें अवसर मिला।
संसार के कल्याण को आर्य समाज की स्थापना
इस अवसर पर स्वामी आदित्यवेश ने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती ने संसार के कल्याण के लिए आर्य समाज की स्थापना की।
की उल्लेखनीय है कि आर्य समाज द्वारा समाज के उपेक्षित, असहाय, निर्धन स्त्री पुरुषों को 500 कंबलों का वितरण किया गया। साथ ही भोज का वितरण भी किया गया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर आर्य समाज के प्रधान अभय आर्य, मंत्री नत्थू सिंह आर्य, विनय प्रकाश आर्य, हेतराम सागर, डॉ बीना रुस्तगी, अंजू आर्य, मधु खुराना, अश्वनी खुराना, डॉ गजेंद्र पाल सिंह, अंकुर अग्रवाल, कमलेश चंद्र अग्रवाल, हरि सिंह मौर्य, गोविंद गुप्ता, विशाल गोयल एडवोकेट, डॉ अनिल रायपुरिया, मनोहर लाल आर्य, कुंवर विनीत अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, विनय कुमार त्यागी, यशवंत सिंह, एनके गर्ग, सिद्धार्थ जैन, सुभाष दुआ, रमेश विरमानी, हरिओम अग्रवाल, अनिल जग्गा, अतुल कुमार अग्रवाल, डॉ. सीताराम शर्मा बंधु, डॉ. दीपक अग्रवाल, राजेंद्र नाथ कपूर, पुरोहित सोमेश शास्त्री व अंकित आर्य, डॉ. सुरेंद्र सिंह, राजीव प्रकाश, अमित रस्तोगी, आदि सहित सैकड़ों की संख्या में आर्य समाज, स्त्री आर्य समाज, जिला आर्य प्रतिनिधि सभा तथा सोवर्स क्लब के पदाधिकारी, सदस्यगण व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का शानदार संचालन आर्य समाज के प्रधान अभय आर्य ने किया तथा अंत में मंत्री नत्थू सिंह आर्य ने सभी का आभार जताया।