डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
धनौरा के विधायक राजीव तरारा ने कहा कि श्रीमद् भागवत गीता जीवन में आने वाली कठिनाइयांे का सामने करने का रास्ता दिखलाती है। इसमें जीवन की हर समस्या का समाधान है।
गंगा समग्रः गीता जयंती पर कार्यक्रम
14 दिसंबर को गंगा समग्र संगठन की ओर से वैष्णो कन्या इंटर कालेज मखदमपुर में गीता जयंती पर कार्यक्रम का अयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक ने गीता के महत्व पर रोशनी डाली और हर किसी को इसे पढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बदलते भारत का गीता और श्रीकृष्ण के संदर्भ में उल्लेख किया।
विशिष्ट अतिथि जिला वानिकी अधिकारी देवमणि मिश्रा ने जीवन में तुलसी के महत्व को समझाया। मुख्य वक्ता प्रांत सह संयोजक पवन कुमार चौहान ने गीता को मानवीय मूल्यांे का उन्नयन करने वाला गं्रथ बताया। उन्होंने कहा कि इसके पठन से जीवन की सभी भ्रांतियां दूर होती हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला कार्यवाह कृष्ण कुमार ने कर्म का महत्व समझाया।
इनका हुआ सम्मान
इस मौके पर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राकेश राणा, विमल चौहान, डॉ. संयुक्ता चौहान, डॉ. दीपक अग्रवाल, हरपाल यादव व श्रीमती राजो यादव को श्रीमद्भागवत गीता भेंट कर सम्मानित किया गया।
जिला संयोजक विनोद कुमार भाटी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर महीपाल सिंह, घनश्याम सिंह, मुकेश, शांति स्वरूप, गौरव सिरोही, दिनेश चौहान, अलका सिंह, अभिषेक चौहान, मीना, अर्चना चौहान, सोनू यादव आदि मौजूद रहे।