डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि 21 दिसंबर को प्रयागराज में होने वाली प्रधानमंदी नरेंद्र मोदी की संगोष्ठी में अमरोहा जिले से विभिन्न योजनाओं के एक हजार लाभार्थी शिरकत करेंगे।
सीडीओ चंद्रशेखर ने बनाई रणनीति
15 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी चंदशेखर शुक्ल द्वारा 21 दिसंबर को जनपद प्रयागराज में हो रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में स्वयं सहायता समूह के सदस्य एवं अन्य कार्यक्रमों के लाभार्थियों के साथ संगोष्ठी के संबंध में सभी खंड विकास अधिकारियों पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर उन्होंने डीसी एनआरएलएम को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी सदस्य /लाभार्थी संगोष्ठी में प्रतिभाग करेंगे उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए बताया कि जनपद अमरोहा से इस संगोष्ठी में लगभग 1000 सदस्य/लाभार्थी प्रतिभाग करेंगे। इन लाभार्थियों में बीसी सखी योजना के लाभार्थी ,कम्युनिटी सैनिटेशन कांप्लेक्स (सामुदायिक शौचालय) के रखरखाव से जुड़े स्वयं सहायता समूह के सदस्य ,टेक होम राशन के प्लांट का शिलान्यास व , माइक्रो इंटरप्राइजेज के सदस्य आदि की भागीदारी, स्वयं सहायता समूह के सदस्य ,कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थी इस संगोष्ठी में प्रतिभाग करेंगे।
लाभार्थी बसों से 20 को करेंगे प्रस्थान
इसके लिए जनपद से पर्याप्त बसें तैयार की गई हैं जो कि 20 दिसंबर को सुबह जनपद से प्रस्थान कर शाम को रायबरेली में रात में ठहराव करेगी और 21 दिसंबर को प्रयागराज में आयोजित प्रधानमंत्री की संगोष्ठी में दोपहर 2 बजे पहुंचकर सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रत्येक बस में दो महिला कांस्टेबल की भी तैनाती की गई है और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक बस में में मेडिकल किट बॉक्स भी रखा जाएगा जिसमें मेडिकल किट में सर्दी जुकाम खांसी उल्टी पेट दर्द सर दर्द सहित अन्य आवश्यक दवाएं उपलब्ध रहेंगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सभी प्रतिभागियों स्टाफ व सुरक्षाकर्मी ड्राइवर कंडक्टर के जलपान एवं भोजन की उचित व्यवस्था रहेगी । बैठक में सभी खंड विकास अधिकारी डीसी एनआरएलएम सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।