डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
टीचर्स सेल्फ केयर टीम अमरोहा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिष्टाचार मुलाकात की। जिला प्रवक्ता विपुल अग्रवाल ने बीएसए को बताया कि गत एक वर्ष में 52 परिवारों को 9 करोड़ 12 लाख से अधिक राशि का सहयोग दिया जा चुका है।
संगठन की पत्रिका विचार क्रांति
टीम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संगठन की पत्रिका ’विचार क्रांति’ व बुके देकर सम्मान दिया । इस दौरान बीएसए को टीचर्स सेल्फ केयर टीम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष सौरभ सक्सेना ने बताया कि यह टीम प्रदेश में दिवंगत हुए वैधानिक सदस्य की मृत्यु होने पर पूरे प्रदेश से टीम के सदस्य उस दिवंगत साथी के रजिस्टर्ड नॉमिनी के खाते में मात्र 100 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करके 18 से 21 लाख रुपये की सहयोग राशि देते हैं। जिला प्रवक्ता विपुल अग्रवाल ने बताया कि गत एक वर्ष में 52 परिवारों को 9 करोड़ 12 लाख से अधिक राशि का सहयोग दिया जा चुका है।
बैंक से होने वाला बीमा कराएंः बीएसए
जिला मीडिया प्रभारी मतीन अहमद ने बताया कि यह टीम अपने दिवंगत साथी के परिवार के दुख में साथ रहने के लिए बनाई गई है। ब्लॉक संयोजक अमरोहा डॉ. विवेक शर्मा ने सदस्य बनने के बारे में बताया । बीएसए ने इस पुनीत कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने इसके साथ ये भी बताया कि आप अपने सभी साथियों से बैंक से होने वाले 330 व 12 रुपये के बीमे करने के लिए प्रस्ताव रख सकते हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी अपने कीमती सुझाव दिए। इस अवसर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विकास चौहान, ब्लॉक सह संयोजक अमरोहा अरविंद श्रोत्रिय आदि मौजूद रहे।