डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
बरेली के एडी बेसिक और जनपद अमरोहा के लिए परिषदीय स्कूल के निरीक्षण को नामित अधिकारी गिरवर सिंह ने स्कूल में अव्यवस्था मिलने पर हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जबकि कस्तूरबा विद्यालयों की वार्डन को चेतावनी दी गई।
कस्तूरबा में गंदगी/वार्डन को चेतावनी
13 दिसंबर को एडी बेसिक गिरवर सिंह ने परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने अमरोहा में नगर क्षेत्र में मोहल्ला लकड़ा में एक ही भवन में संचालित तीन स्कूलों का निरीक्षण किया। उसके बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय अमरोहा नगर व देहात का निरीक्षण किया। यहां शौचालय की स्थिति सही न मिलने व सफाई न होने पर वार्डन को चेतावनी दी।
प्राथमिक विद्यालय नीलीखेड़ी में व्यवस्था सही
जोया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नीलीखेड़ी में व्यवस्था सही मिली। यहां सर्वप्रथम उन्होंने मिड डे मील का जायजा लिया स्वयं रसोई घर में जाकर मिड डे मील को परखा। तदुपरांत एडी बेसिक ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ममता रानी से रेमिडियल टीचिंग के बारे में पूछा। उन्होंने उपचारात्मक शिक्षण से संबंधित रजिस्टर का भी अवलोकन किया तथा वह विद्यालय का कार्य व व्यवस्था से खुश हुए। जूनियर हाईस्कूल में भी व्यवस्था सही मिली।
हेडमास्टर का जवाब तलब
धनौरा ब्लाक के संविलियन विद्यालय धनौरी खुर्द मंे व्यवस्था सही मिली। यहां कायाकल्प के तहत भी कार्य नहीं हुआ। हेडमास्टर अन्य बिंदुओं पर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। मिड डे मील का व्यवस्था भी ठीक नहीं मिली। एडी बेसिक ने हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। बीएसए चंद्रशेखर ने बताया कि तीन दिन के अंदर हेडमास्टर का जवाब तलब किया गया। उसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने प्राथमिक विद्यालय मुस्सलेपुर का भी निरीक्षण किया। यहां सभी व्यवस्थाएं ठीक मिली। उच्च प्राथमिक विद्यालय तिगरी व बैसेली में भी कार्य संतोषजनक मिला। निरीक्षण के दौरान डीसी सत्यवीर सिंह व मनोज कुमार, अरविंद सिरोही आदि रहे।