डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
आर्य समाज अमरोहा की यज्ञशाला में सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी, धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत जी, एवं सैन्य अधिकारियों के आकस्मिक निधन पर दिव्य आत्माओं की शांति के लिए की गई प्रार्थना की गई।
वैदिक यज्ञ अनुष्ठान
12 दिसंबर को प्रातः काल की शुभ बेला में आर्य समाज,अमरोहा के प्रांगण में स्थित पवित्र यज्ञशाला में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए आर्य जनों की उपस्थिति में वैदिक यज्ञ अनुष्ठान सम्पन्न हुआ।।
यज्ञ आचार्य सोमेश कुमार शास्त्री के ब्रह्मत्व में संपन्न हुआ। जिसमें ईश्वर से
समाज में सुख,शान्ति,
समृद्धि, स्वास्थ्य, दीर्घायु, यश,
वैभव एवं पर्यावरण की शुद्धि
की कामना की गई ।
सोमेश कुमार शास्त्री ने उपस्थित आर्य जनों के मंगलमय,सुखमय जीवन की कामना की एवं अपने आशीष वचनों के द्वारा आशीर्वाद से अभिसिंचित किया ।
मुख्य यज्ञमान
दिनेश चन्द्र रस्तौगी
नत्थू सिंह आर्य
सुभाष दुआ
अंकुर अग्रवाल
संजीव कुमार रस्तौगी
विनय त्यागी ने ईश भक्ति भजन प्रस्तुत किया
सब नामों में है ओम नाम प्यारा
देने वाला है वह सबको साहारा
हमें और जगत से क्या लेना क्या लेना ।
इस अवसर पर महर्षि दयानन्द द्वारा रचित अमर ग्रन्थ सत्यार्थ प्रकाश का पाठन यशवंत सिंह, आर्य समाज के नियम राजीव यादव एवं सगंठन सूत्र मनोहर लाल आर्य जी द्वारा प्रस्तुत किए गए।
सीडीएस बिपिन रावत का निधन अपूरणीय क्षति
आर्य समाज के प्रधान अभय आर्य ने हेलीकॉप्टर हादसे में तीनों सेना के चीफ जनरल बिपिन रावत, धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत एवं सैन्य अधिकारियों के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का जाना हर भारतीय के लिए अपूरणीय क्षति है।
मुख्य रूप से प्रधान अभय आर्य, मन्त्री नत्थू सिहं आर्य, डॉ. अशोक आर्य,अतुल अग्रवाल,हेतराम सागर,डा. जगत सिंह, विनय त्यागी,, सुभाष दुआ,करन सिंह यादव,अंकुर अग्रवाल,गोवर्धन गेरा, रोहित गोयल, , आदि आर्य जन उपस्थित रहे।