डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने पेंशन दिवस में शिक्षा विभाग के पेंशन के सर्वाधिक लंबित प्रकरण आने पर नाराजगी व्यक्त की।
17 दिसंबर को जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जनपद कोषागार अमरोहा की ओर से पेंशन दिवस का आयोजन किया गया।
सबसे अधिक लंबित प्रकरण बेसिक शिक्षा कार्यालय से संबंधित थे जिस पर बीएसए चंद्रशेखर ने लंबित प्रकरणों को 15 जनवरी, 2022 तक निपटाने का आश्वासन दिया। डीएम ने बीएसए को सख्त चेतावनी कि संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी का वेतन तभी निकाले जब उस विकासखंड में पेंशन संबंधी प्रकरण को पूर्ण न कर लिया जाए।