डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उच्च प्राथमिक विद्यालय गजरौला मेें क्रिसमस धूमधाम से और हर्षाेल्लासपूर्वक मनाया गया जिसमें कक्षाएं सजाई गई रंगीन टोपियां बच्चों और टीचर्स द्वारा बनाई गई बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। इसके साथ ही जून माह से दिसंबर माह तक के छात्र छात्राओं के जन्मदिन मनाए गए।
157 बच्चों के जन्मदिन मनाए गए
कक्षा एक से आठ तक के कुल 157 बच्चों के जन्मदिन मनाए गए। 10 पौंड का केक मंगवाया गया। देसी घी का हलवा और पकौड़ी विद्यालय में ही शिक्षिकाओं एवं मीना मंच की टीम द्वारा बनाए गए।
केक कटवाकर उपहार वितरित किए गए
प्रधानाध्यापिका रेखा रानी द्वारा केक कटवाकर उपहार वितरित किए गए। कोविड के चलते काफ़ी समय से जन्मदिन नहीं मना पाए थे उच्च प्राथमिक विद्यालय गजरौला में पिछले 6 वर्ष से हर बच्चे का जन्मदिन मनाया जाता है यह जन्मदिन उनके प्रवेश रजिस्टर के अनुसार मनाए जाते हैं। इस अवसर पर आकांक्षा मिश्रा, सुदेश, विभूति त्रिवेदी, शीला वर्मा, रुचिका गोयल, नितिका संगल, विचित्र कुमार सक्सेना, शिवानी जिंदल, दीपक कुमारी, दीपिका रानी, रिंकी चौधरी, पंकज त्यागी, एसएमसी अध्यक्षा श्रीमती गजाला सहित अनेक अभिभावक उपस्थित रहे। बच्चों ने केक हलवा और पकौड़ी का आनन्द लिया उपहार और शिक्षिकाओं का स्नेह प्राप्त कर बच्चे झूम उठे। बच्चों ने जमकर धमाल मचाया।
इसके साथ ही विद्यालय में पकवान बनवाकर यह सन्देश दिया कि बाहर की चीजों से दूर रहें और स्वयं अपने जीवन कौशलों को विकसित करें।