डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
इन दिनों बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में न्याय पंचायत स्तरीय खेलों की धूम है। इनमें छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। जोया की बीईओ प्रिंसी ने शाहपुर और सिबोरा न्याय पंचायत के खेलों में बच्चांे की हौसला अफजाई की।
शाहपुर न्याय पंचायत खेल
एक दिसंबर को बीईओ प्रिंसी ने पहले शाहपुर न्याय पंचायत की खेल प्रतियोगिताओं का शुभांरभ किया। बच्चांे की हौसलाअफजाई की और विजेतओं को पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता का आयोजन संविलियन विद्यालय फराशपुरा में हुआ। इस अवसर पर एआरपी जोया योगेश कुमार, वरिष्ठ शिक्षक संकुल ऋषि पाल सिंह, प्रकाश सिंह, वरिष्ठ पत्रकार डॉ.दीपक अग्रवाल, सलीम जावेद, शहजाद परवीन, इरफान अली, रिजवान अली, साहिबे आलम, विजेंदर सिंह, निगहत नकवी, हुमा परवीन, शमीम अहमद, अजमी नकवी, मोहम्मद तौसीफ, रेशमा गर्ग, आसिफ, आसिक अली, मयंका, रेहान आदि मौजूद रहे।
प्राथमिक स्तर पर
50 मीटर दौड़ में इंसाफ अली सईदाबाद, अनुभा पंडकी
100 मीटर दौड़ में अंकित पडकी अनुभा पंडकी
200 मीटर दौड़ में अंकित पडकी दीपांशी फराशपुरा
400 मीटर दौड़ में इंसाफ अली साईदाबाद दीपांशी फराशपुरा ने प्रथम स्थान हासिल किया
उच्च प्राथमिक स्तर पर
100 मीटर दौड़ में सरकार अली तथा फातमा
200 मीटर दौड़ में मोहम्मद समीर रामपुर घना तथा वासु फराशपुरा
400 मीटर दौड़ में समीर रामपुरघना बासु फराशपुरा
600 मीटर दौड़ में समीर रामपुरघना एवं चांदनी रामपुर घना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
खेल प्रतियोगिता में रामपुर घना एवं फराशपुरा के बालक बालिकाओं का दबदबा रहा।
सिबोरा न्याय पंचायत खेल
शाहपुर के बाद बीईओ प्रिंसी ने सिबोरा न्याय पंचायत की संविलियन विद्यालय डिडौली में आयोजित खेल प्रतियोगिओं का शुभारंभ किया। इस मौके पर एआरपी योगेश कुमार, डॉ. दीपक अग्रवाल, हरिओम सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के मांडलिक मंत्री सत्यपाल सिंह, जिलाध्यक्ष सुशील नागर, जिला कोषाध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर गंगोत्री देवी, रामपाल सिंह, सर्वेश चंद्र, नीरज यादव, देविंदर सिंह शैलजा यादव, रेखा रानी, मोहम्मद हसन, उस्मान अली शहनाज, मोहम्मद आलम, वसीम, विजेंद्र सिंह, सत्यवीर सिंह, अंसार हुसैन, मोहम्मद वसीम, सत्येंद्र सिंह, राजीव, जयवेंद्र सिंह, शेर सिंह आदि मौजूद रहे।