डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
हसनपुर के विधायक महेंद्र सिंह खड़कवंशी ने कहा कि बच्चों को खेलों में प्राथमिकता के आधार पर प्रतिभाग करना चाहिए। सरकार की नीति खेलों को बढ़ावा देना है। उन्होंने बीएसए की कार्यशैली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह बेसिक शिक्षा को नई दिशा में ले जा रहे हैं।
6 दिसंबर को विकास क्षेत्र हसनपुर की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम दिवस का शुभारंभ विधायक महेंद्र सिंह खड़कवशी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने मार्च पास्ट सलामी लेकर और 50 व 100 मीटर रेस को हरी झंडी दिखाकर किया। बच्चांे ने उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
अनुशासन का विशेष ध्यान रखें
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने कहा कि खेलों में अनुशासन का विशेष ध्यान रखते हुए सभी प्रतियोगिताओं को संपन्न कराया जाये, साथ ही स्पष्ट दिशा निर्देश दिए गए कि न्याय पंचायत स्तर का प्रत्येक विजेता बच्चा ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करे, यह जिम्मेदारी उस विजेता बच्चे के विद्यालय के प्र.अ/इ.अ की होगी। आज की प्रतियोगिता में बहुत से न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता बच्चों ने प्रतिभाग नहीं किया, कल इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न ना हो, कल न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के सभी विजेता बच्चों को आवश्यक रूप से प्रतिभाग से कराया जाए।
जुनैद चैंपियन बना
आज की प्रतियोगिताओं में बालक वर्ग में जुनैद प्राथमिक विद्यालय हिसखेड़ा चैंपियन बना। ब्लाक पीटीआई सोनू पंवार ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन होमपाल सिंह ने किया। इस मौके पर बीईओ विजय चौहान, राज्यपाल पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक राघवेंद्र सिंह, जिला पीटीआई अनिल कुमार, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विकास चौहान, ब्लाक पीटीआई पुरुजीत सिंह, राजदीप सिरोही, जोगेंद्र सिंह, वैभव गुप्ता आदि मौजूद रहे।