डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अग्रवाल समाज अमरोहा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ.संजय अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने समाजवाद को स्थापित किया।
अग्रसेन जयंती एवं नववर्ष समारोह
21 दिसंबर को रात 8 बजे जोया रोड स्थित सुमंगलम उत्सव मंडप में अग्रकुल शिरोमणि समाजवाद प्रवर्तक श्री श्री 1008 महाराजा अग्रसेन जी की 5145 वीं जयंती एवं नववर्ष समारोह धूमधाम से मनाया गया। इसमें सीएमओ डॉ.संजय अग्रवाल ने समाज के विकास में महाराजा अग्रसेन के योगदान पर रोशनी डाली। डॉ. मुकुल अग्रवाल ने मुख्य अतिथि का परिचय दिया।
हास्य नाटिका से लोटपोट किया
इससे पूर्व अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन और कुलदेवी महालक्ष्मी जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आकृति, रिद्धि, तनीशा, दिव्यांशी, अर्चिता ने अग्रसेन वंदना पेश की। अवनी गुप्ता ने नृत्य प्रस्तुत किया। अंकित अग्रवाल ने अग्रवाल समाज से संबंधित सरप्राइज गेम कराएं। सोमिल, कार्तिकेय, शुभ व देव ने मनमोहक गणेश वंदना से सभी को भक्ति से सराबोर कर दिया। नीरू अग्रवाल व ममता अग्रवाल ने हास्य नाटिका से सभी को लोटपोट किया। पूजा गोयल, रितू अग्रवाल, तूलिका आर्या, निशा अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, संगम अग्रवाल ने आकर्षक गरवा और डांडिया डांस पेश किया।
अग्रसेन से संबंधित काव्य पाठ
इसके बाद संगठन की ओर से संयोजक मुकेश अग्रवाल ने नव विवाहित युगलों को सम्मानित कराया। शिवानी जिंदल ने अग्रसेन महाराजा जी से संबंधित काव्य पाठ किया। अंबर गोयल ने महाराजा अग्रसेन के साथ सेल्फी कार्यक्रम आयोजित कराया।
अति विशिष्ट अतिथि के रूप में कासमॉस हास्पिटल के डॉ. सुमित गुप्ता मौजूद रहे। इनका परिचय अरूण सरन ने दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मशहूर सर्राफ विजय शंकर सर्राफ, अग्रवाल महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष बीडी अग्रवाल एडवोकेट रहे। संरक्षक डॉ. अनुपम गर्ग और कोषाध्यक्ष कपिल अग्रवाल भी मंच पर मौजूद रहे। संचालन सचिव शुलभ अग्रवाल ने किया।
समाज जरूरतमंदों की सेवा को तत्परः कुंवर विनीत
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष कुंवर विनीत अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने एक रुपया व एक ईंट का सिद्धांत दिया था। समाज आज भी जरूरतमंदों की सेवा को तत्पर है। उन्होंने संगठन को मजबूत करने और एकजुटता पर बल दिया।
कार्यक्रम की व्यवस्था में अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष राजनाथ गोयल, जिला महामंत्री मुकेश चंद अग्रवाल, अभय आर्य, दीपक बंसल, मनुज गोयल, संजीव गोयल, सुमित सरन, अर्पण सिंघल, अंश अग्रवाल का योगदान रहा।