डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
बेसिक शिक्षा परिषद कीे मिनी बाल क्रीड़ा एवं शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का रंगारंग आगाज हुआ। बच्चांे की मनमोहक प्रस्तुतियांे की अतिथियांे ने जमकर सराहना की। परिषदीय स्कूलों के बच्चांे की प्रस्तुतियां किसी भी मायने में महंगे कान्वेंट स्कूलों के बच्चों से किसी भी पायदान पर कम नहीं थी।
अनूठे अंदाज में अतिथियों का पगड़ी से स्वागत
20 दिसंबर को राजकीय मिनी स्टेडियम, अमरोहा में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर, अन्य अतिथि धनौरा विधायक राजीव तरारा, एमएलसी डॉ. हरि सिंह ढिल्लो, भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिपाल नागर, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गोला की उपस्थिति में जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा एवं शैक्षिक प्रतियोगिता और मतदाता जागरूकता अभियान(स्वीप) गोष्ठी का आयोजन किया गया। अतिथियांे ने कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया, तत्पश्चात स्वागत कार्यक्रम के क्रम में बुके भेंट कर, पगड़ी पहनाकर, बैच लगाकर स्वागत किया गया। बीएसए चंद्रशेखर ने अनूठे अंदाज में अतिथियांे का पगड़ी पहनाकर व गले में पट्का डालकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ध्वज फहराकर व गुब्बारे उड़ा कर किया गया।
बच्चांे ने रंगारंग प्रस्तुति से समां बांधा
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय धनौरा के छात्राओं ने सरस्वती वन्दना, प्राईमरी विद्यालय अम्हेड़ा के बच्चों ने स्वागत गीत, प्राईमरी विद्यालय मिठ्ठनपुर की छात्राओं ने कंचन मलासी, अंजू कश्यप व काजल गौतम के नेतृत्व में उत्तराखण्डी लोकनृत्य, संविलियन विद्यालय रामपुर घना के बच्चांे ने विनीता गुप्ता व रिजवान अली के नेतृत्व में राजस्थानी लोकनृत्य, संविलियन विद्यालाय खाईखेड़ा खादर गजरौला की छोटी-छोटी बच्चियों ने डॉ.पूनम रानी व राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में हरियाणवी गीत पर नृत्य, पीएस जोजखेड़ा के बच्चों ने एलियन डांस द्वारा विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
संविलियन विद्यालाय खाईखेड़ा खादर गजरौला की छोटी-छोटी बच्चियों द्वारा हरियाणवी गीत पर नृत्य जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, एमएलसी, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी ने बहुत प्रशंसा की नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। अतिथियांे ने मार्चपास्ट की सलामी ली और प्रतियोगिताओं का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ कराया।
डीएम ने मतदान की शपथ दिलाई
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने स्वीप प्रोग्राम के अन्तर्गत मिनी स्टेडियम में उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकगणों को मताधिकार के लिये शपथ दिलाई।
ललित तंवर ने दिए एक लाख 11 हजार रुपए
मुख्य अतिथि ललित तंवर ने खेलों के आयोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमांे की शानदार प्रस्तुति की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने खेलों के आयोजन के लिए एक लाख 11 हजार रुपए की नकद धनराशि बेसिक शिक्षा विभाग को प्रदान की। बीएसए ने उनका आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि हसनपुर के विधायक महेंद्र सिंह खड़कवंशी ने हसनपुर ब्लाक के 135 बच्चांे को ट्रैक सूटों का वितरण कर चुके हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिपाल नागर, विधायक राजीव तरारा, एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो, मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ल ने भी विचार व्यक्त किए और खेलों के महत्व पर रोशनी डाली।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर गुरिन्दर सिंह अमरोहा ब्लाक प्रमुख, भाजपा जिला महामंत्री राकेश वर्मा व पूरन सिंह सैनी, उप जिलाधिकारी विजय शंकर, डायट प्राचार्य अशोक कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार, एओ अनुराग द्विवेदी, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश चिकारा, जेएस हिंदू कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. जीपी सिंह व डॉ. वीरेंद्र शुक्ला आदि सहित अन्य जनप्रतिनिधि, बीईओ मुकेश कुमार, राकेश गौड़, अमरेश, पवन कुमार, पिं्रसी, विजय चौहान, राजकुमार, डीसी मनोज कुमार, सत्यवीर सिंह, प्रशांत कुमार, सत्येंद्र सिंह, ज्योति शेखर, राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक राघवेंद्र सिंह, शिक्षक नेता नरेश कौशिक, यशपाल सिंह, विकास चौहान, सुशील नागर, सत्यपाल सिंह, मुकेश चौधरी,विपिन पंघाल, विपिन चौहान, वरन सिंह, शाहनवाज सैफी, जयवीर सिंह, मधुलता श्रीवास्तव, मृणालिनी सिंह, आकिल रजाआदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती हेमा तिवारी प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय, अम्हेड़ा ने किया। खेलों का आयोजन जिला पीटीआई अनिल कुमार व ब्लाक पीटीआई पुरुजीत सिंह, राजदीप सिरोही, जोगेंद्र सिंह, सोनू पंवार, सुमित यादव, वैभव गुप्ता आदि के नेतृत्व में हुआ।
बीएसए ने दिए प्रमाणपत्र और हौसलाअफजाई की
बीएसए चंद्रशेखर ने प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त समस्त छात्र-छात्राओ को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए मण्डल स्तर पर जनपद अमरोहा का नाम रोशन कर प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु शुभाशीष प्रदान किया । भविष्य में जिलाधिकारी की अपेक्षानुसार मण्डल स्तर, राज्य स्तर पर जनपद अमरोहा का नाम रोशन करने की अपेक्षा की तथा खेलों के प्रति हर सम्भव मदद देने हेतु आश्वस्त किया। उन्होंने खेलों के कुशल आयोजन के लिए अनिल कुमार जिला व्यायाम शिक्षक सहित सभी ब्लॉक पीटीआई, खेल अनुदेशक, राजकीय इण्टर कॉलेज के खेल का मैदान बेसिक शिक्षा विभाग के खेल आयोजन कराये जाने के लिए तैयार करने हेतु रोहित कुमार एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त किया।