डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
धनौरा के विधायक राजीव तरारा ने कहा कि खेलों से अनुशासन का विकास होता है। उन्होंने बच्चांे का स्वानुशासनी बनकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
धनौरा की खेलकूद प्रतियोगिताएं
10 दिसंबर को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित धनौरा की ब्लाक स्तरीय खेलकूद एवं शैक्षिक प्रतियोगिता का शुभारंभ सरदार भगत सिंह स्टेडियम छजूपूरा में धनौरा के विधायक राजीव तरारा और खेल प्रेमी बीएसए चंद्रशेखर ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर किया। विधायक ने कहा कि बच्चे अपनी सुने और मन लगाकर पढ़ें। उन्होंने शासन की ओर से दी जा रही सुविधाओं का भी उल्लेख किया।
बीएसए चंद्रशेखर ने दिए जीतने के टिप्स
बीएसए चंद्रशेखर ने बच्चांे को खेलों का महत्व समझाते हुए जीतने के टिप्स दिए। उन्होंने शिक्षा के विकास के लिए रचनात्मक कार्य करने पर बल दिया। स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को मनोरंजन व खेल भी होने चाहिए। बच्चों को स्कूलों में घर जैसा माहौल मिलना चाहिए।
बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया
शिक्षक नेता योगेश कुमार, जितेंद्र कटारिया, अमित तेजा, शिवम पराशर, मदन पाल, भूपेंद्र सैनी, सोनू सिंह, राजेंद्र सिंह आदि ने सहयोग किया। बीईओ गजरौला राकेश कुमार गौड़, राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित राघवेंद्र सिंह, जिला पीटीआई अनिल कुमार, पीटीआई पुरुजीत सिंह, राजदीप सिरोही, जोगेंद्र सिंह, सोनू पंवार आदि ने बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया।
सफल संचालन खेल प्रभारी योगेंद्र सिंह ने किया। ब्लाक व्यायाम शिक्षक सुमित कुमार, सहखेल प्रभारी राजकुमार पाल, संदीप कुमार, अमित कुमार गर्ग का सराहनीय योगदान रहा। धनौरा के बीईओ राजकुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।