डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने यूपी बोर्ड 2020 में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिले में टॉप टेन में स्थान पाने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर हाई स्कूल के 11 व इंटरमीडिएट के 10 सहित कुल 21 छात्र छात्राओं को प्रत्येक को 21000 रुपए का चेक व टेबलेट का वितरण दिया गया।
शिक्षा ही सफलता का सूत्र
27 दिसंबर को कार्यक्रम का आयोजन अमरोहा में राजकीय इंटर कालेज में हुआ। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा की शिक्षा से बढ़कर कोई नहीं है यह शिक्षा ही आपको आगे ले जाएगी जिस प्रकार आप मेहनत कर रहे हैं यह मेहनत आगे की पढ़ाई में भी करनी होगी। जिलाधिकारी ने ऐसे गुरुजनों का भी आभार व्यक्त जिन्होेंने बच्चों को इस ऊंचाई तक पहुंचाने में अपना अमूल्य योगदान दिया है।
जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी
हसनपुर के विधायक महेंद्र सिंह खड़कवंशी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीवन में कोशिश हमेशा आगे बढ़ने की करनी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ऋषि पाल नागर ने कहा कि जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी है सभी कार्य अनुशासित रहकर करें। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डॉ.वीरेन्द्र शुक्ला ने किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री पूरन सिंह सैनी राकेश वर्मा, प्रेम सिंह सैनी नगराध्यक्ष, जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार, प्रधानाचार्य दिनेश चिकारा, डॉ. जीपी सिंह, अमरोहा ब्लाक प्रमुख गुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।