डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी ने कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन को लेकर सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं।
कोविड-19 कंट्रोल रूम को एक्टिव करें
4 दिसंबर को डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 वायरस के नए वेरियंट बी 1.1 529 ओमि क्रोन की दस्तक के दृष्टिगत सभी सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 कंट्रोल रूम को एक्टिव किया जाए और निगरानी समितियों के माध्यम से कोविड-19 पॉज़िटिव वाले व्यक्तियों पर आइसोलेशन फैसिलिटी में आइसोलेट किया जाए। निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार उनका उपचार एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाए ।
अधिक से अधिक सैंपल लिये जाएं
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय अग्रवाल को निर्देश देते हुए कहा कि अधिक से अधिक सैंपल लिये जाएं और पाज़ीटिव मिले मरीजों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए । उन्होंने कहा कि निगरानी समितियां ग्राम में जाकर बुखार खांसी जुकाम से पीड़ित व्यक्तियों का सैंपल लेंगे और सैंपल कलेक्ट कर संक्रमित वाले व्यक्तियों के लिए आवश्यक चिकित्सा सुविधा दी जाएगी।
बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सैम्पलिंग कराएं
डीएम ने कहा कि रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सैम्पलिंग कराई जाए और कोविड-19 के लक्षणों की स्थिति के विषय में जानकारी प्राप्त किया जाए। बाहर से आने वाला व्यक्ति की पुलिस बल के साथ सैंपली होनी चाहिए कोई भी संक्रमित बाहरी व्यक्ति जनपद में हेतु प्रवेश करता है तो जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों व उनके परिवार के सदस्यों में कोविड-19 के लक्षणों के विषय में जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आरआरटी टीम भेजकर आरटीपीसीआर कोविड-19 सैंपल एकत्र कर प्रयोगशाला को प्रेषित किया जाए।
आक्सीजन प्लांट सक्रिय करें
डीएम ने कहा कि जो भी ऑक्सीजन प्लांट जनपद में लगाए गए हैं उनको सक्रिय किया जाए वह चालू कंडीशन में होने चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला चिकित्सालय अमरोहा में सुबह 8 से रात 10 बजे तक वैक्सीनेशन का कार्य चलता है जिस भी अधिकारी या कर्मचारी ने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं कराया है वह हर हाल में वैक्सीनेशन करा लें। प्रत्येक ग्राम पंचायत और नगर निकायों में विराट रूप से सैनिटाइजेशन और साफ सफाई का अभियान चलाया जाना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चंद शेखर शुक्ला, जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।