डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत निर्वाचन मतदान के लिए बनाए गए सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएं पानी फर्नीचर शौचालय विद्युत कनेक्शन रैम्प आदि सभी सुविधाएं पूर्ण हो जानी चाहिए। यदि किसी भी विद्यालय में अव्यवस्था मिली तो जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा।
कई बूथों पर अव्यवस्था से डीएम खफा
30 दिसंबर को कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में डीएम बूथांे पर मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सचेत करते हुए कहा कि निर्वाचन नजदीक होने के बाद भी अभी तक कई बूथों पर अव्यवस्थाएं हैं। सभी बूथों पर सुविधाएं पूर्ण होनी चाहिए, टीम लगाकर इसमें कार्य कराया जाए। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी न्यायिक को निर्देशित करते हुए कहा कि इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी से प्रमाण पत्र लिया जाए की सभी बूथों पर सभी मूलभूत सुविधाएं पूर्ण कर दी गई हैं और यदि कोई प्रमाण पत्र देने जाने के बावजूद भी कमी रहती है तो कड़ी कार्यवाही की जाए।
प्रत्येक विधानसभा में 5 मॉडल बूथ
उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा की प्रत्येक विधानसभा में 5 मॉडल बूथ बनाए जाएंगे जो कि महिलाओं द्वारा संचालित किए जाएंगे वहां पर साज सज्जा साफ सफाई ऐसी होनी चाहिए कि वह मतदाताओं को आकर्षित कर सके । कहा कि स्वीप के लिये एक कार्य योजना बनाई जाए इसके लिए प्रत्येक दिन कोई न कोई जागरूकता एक्टिविटी अवश्य होनी चाहिए। स्लोगन चित्रकला निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाय। गोष्ठी रैली आदि मतदाता जागरूकता ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में आयोजित होनी चाहिए।
मतदाताओं को जागरूक करें
उन्होंने कहा की रिकॉर्ड मतदान जनपद में होना चाहिए महिलाएं ज्यादा से ज्यादा भाग ले इसके लिए जिन क्षेत्रों में पिछले चुनाव में महिलाओं का मतदान प्रतिशत कम रहा है वहां पर अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए ऐसे क्षेत्र जहां पर मतदान का प्रतिशत कम रहा है उनका चिन्हीकरण कर लिया जाए और वहां पर अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चंद्र शेखर शुक्ला, अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर, उप जिलाधिकारी सदर विजय शंकर, जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।