डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों को मिनी क्रीड़ा और शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का 21 दिसंबर को समापन हो गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।
समूह गान में अमरोहा प्रथम व जोया द्वितीय
राजकीय इंटर कालेज के मिनी स्टेडियम में 21 दिसंबर को विभिन्न प्रतियोगिताआंे का आयोजन हुआ। बच्चांे ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कन्या जूनियर धनौरा की छात्राओं ने सोनल गुप्ता व प्रीति के नेतृत्व में पंजाबी लोकनृत्य पेश किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं ने विनीता गुप्ता, रूमाना शमीम व रिजवान अली के नेतृत्व में समूह गान व लोकनृत्य प्रस्तुत किया। समूह गान में अमरोहा ब्लाक प्रथम व जोया ब्लाक द्वितीय रहा। लोकगीत में गजरौला ने पहला व लोकनृत्य में जोया ने दूसरा स्थान हासिल किया।
दौड़ में प्रिंस व रेशू अव्वल
गोला फेंक में हसनुपर के उच्च प्राथमिक विद्यालय ढक्का का कमल, 600 मीटर दौड़ बालक वर्ग में गंगेश्वरी के उच्च प्राथमिक विद्यालय जेबड़ा का प्रिंस व बालिका वर्ग में जोया के उच्च प्राथमिक विद्यालय डिडौली की रेशू, लंबी कूद में अमरोहा ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय याहियापुर की छाया, गोला फेंक में अमरोहा ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय दाउद सराय की राखी प्रथम रहे। योग प्रतियोगिता में हसनपुर, जिमनास्टिक में अमरोहा अव्वल रहा। विपिन चौहान ने कबड्डी प्रतियोगिता मंे अनियमितता की लिखित शिकायत की। इस पर बीएसए ने निर्णय को स्थगित कराते हुए निर्णायकों को शिकायत पर विचार करने का आदेश दिया। अन्य प्रतियोगिताओं को लेकर भी कुछ विवाद हुआ जिनका बीएसए ने निस्तारण किया।
म्यूजिकल चेयर रेस में रश्मि ने बाजी मारी
शिक्षिकाओं के बीच म्यूजिकल चेयर रेस का आयोजन हुआ। इसमें अमरोहा ब्लाक की रश्मि ने पहला व निकहत परवीन ने दूसरा और जोया ब्लाक की विनीता गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
बीएसए ने की हौसलाअफजाई
बीएसए चंद्रशेखर ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया और प्रमाण पत्रों का वितरण किया और हौसलाअफजाई की। उन्होंने बताया प्रतियोगिताओं का समापन हो गया है। आठ आइटमों की प्रतियोगिताएं रह गई हैं जिन्हें मंडलीय प्रतियोगिताओं से पहले करा दिया जाएगा। उन्होंने प्रतियोगिताओं में सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिताएं खेल प्रभारी बीईओ मुकेश कुमार और जिला पीटीआई अनिल कुमार के निर्देशन में हुईं। संचालन प्राथमिक विद्यालय अम्हेड़ा की प्रधानाध्यापिका हेमा तिवारी ने किया। इस मौके पर बीईओ, डीसी, शिक्षक संघ के पदाधिकारी, बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी, व्यवस्था में लगे टीचर्स मौजूद रहे। जुबलिएंेट आगेंनिस्क गजरौला के पीआर हेड सुनील दीक्षित ने बच्चों को खेलों के लिए प्रेरित किया और बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा इस प्रकार खेलों के आयोजन की प्रशंसा की।