डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
खेल प्रेमी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर की लगन से इस बार जिले में खेलांे में परिषदीय स्कूल के बच्चे भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनमाने मंे कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जनपद अमरोहा के हसनपुर ब्लाक के खेलों के समापन पर बच्चों के हैरतअंगेज करतब देखकर सभी चकित हुए।
हसनपुर ब्लाक के खेल
7 दिसंबर को हसनपुर ब्लाक की खेल प्रतियोगिताआंे का समापन एसबीएम डिग्री कालेज के मैदान पर हुआ। मुख्य अतिथि एसडीएम हसनपुर अनिल कुमार श्रीवास्तव, वीडियो हसनपुर रोहतश कुमार, डीसी समेकित शिक्षा प्रशांत कुमार, बीईओ विजय चौहान ने खेलों का शुभारंभ किया।
एसडीएम ने परिषदीय विद्यालयों के द्वारा प्रस्तुत पीटी एकांकी योग सांस्कृतिक प्रोग्राम की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और बच्चों को आगे बढ़ने की सीख दी।
आर्यन व शिवानी चैंपियन
कबड्डी बालक वर्ग में अलीपुर खादर व बालिका वर्ग में करणपुर माफी विजेता रही। गोला फेंक दीक्षा अलीपुर खादर, बालक गोला फेंक में देहरी जट हिमांशु व चक्का फेंक में इसी स्कूल से प्रिया फर्स्ट रही। चौंपियनशिप न्याय पंचायत दीपपुर जूनियर स्तर व न्याय पंचायत भदौरा प्राथमिक स्तर को दी गई। आर्यन प्राथमिक बालक वर्ग में चौंपियन न्याय पंचायत सैद नगली व शिवानी कंपोजिट विद्यालय झुंडी माफी न्याय पंचायत शाहपुर ने जीती।
बीईओ विजय चौहान ने खेलों में सहयोग करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। पीटीआई सोनू पंवार ने व्यवस्था में सहयोग किया। इस मौके पर शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी, पीटीआई, संकुल प्रभारी, टीचर्स मौजूद रहे। संचालन होमपाल सिंह व उज्जवल वर्मा ने किया।