डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
ब्लाक जोया के बीआरसी केंद्र नारंगपुर पर 28 दिसंबर दो दिवसीय स्कूल रेडिनेस प्रशिक्षण कार्यक्रम का द्वितीय दिवस आयोजित हुआ। इसमें बच्चों को रोचकता के साथ पढ़ाने के टिप्स दिए गए।
ब्लूम टैक्सनॉमी के बारे में दी जानकारी
संदर्भकर्ता के रूप में श्रीमती ममता रानी, श्रीमती सविता आर्या, हरवीर सिंह, राफिया, मो. हसन ने संचालन किया। संदर्भकर्ता सविता आर्य ने बताया कि स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम को विद्यालयों में कैसे आयोजित करें और इस कार्यक्रम को हम सभी मिलकर कैसे सफल बनाएं तथा ममता रानी ने अलग-अलग तरह की गतिविधियां कर प्रशिक्षण को बेहद रोचक बनाया। उन्होंने बताया कि गुणवत्ता पूर्ण प्रारंभिक शिक्षा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण है तथा प्रशिक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी जोया प्रिंसी ने भी स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के विषय पर चर्चा की तथा ब्लूम टैक्सनॉमी के बारे में भी बताया।