डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जनपद अमरोहा के ब्लाक गजरौला की खेलकूद प्रतियोगिताओं में परिषदीय छात्र व छात्राओं के हुनर को देखकर अतिथि गदगद हो गए।
रमाबाई अंबेडकर कालेज में हुए खेल
14 दिसंबर को गजरौला ब्लॉक की ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता ब्लॉक व्यायाम शिक्षक जोगिन्द्र सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार गौड़ के नेतृत्व में रमाबाई अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित हुई।
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में विधायक धनौरा राजीव तरारा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख मीनाक्षी चौधरी एवं चौधरी वीरेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक राजीव तरारा, ब्लाक प्रमुख मीनाक्षी चौधरी, चौधरी वीरेंद्र सिंह तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर द्वारा संयुक्त रूप से गुब्बारे उड़ाकर किया गया। समस्त न्याय पंचायतों के छात्र छात्राओं ने मार्च पास्ट किया जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय सुल्तान ठेर के छात्र-छात्राओं की बैंड की टीम ने मार्च पास्ट की अगुवाई की। अतिथियों ने 50 मीटर की दौड़ का शुभारंभ झंडी दिखाकर किया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बहुत ही अच्छे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
विधायक राजीव तरारा ने की प्रशंसा
मुख्य अतिथि विधायक राजीव तरारा ने समस्त पीटीआई, शिक्षक शिक्षकों एवं बच्चों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारे ब्लॉक में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही अग्रणी कार्य हो रहा है। हमारे ब्लॉक के कई विद्यालय जनपद ही नहीं प्रदेश स्तर पर अपना परचम लहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है, सभी बच्चों को उन्होंने शुभकामनाएं दीं और विजयी छात्र छात्राओं को अतिथियों के द्वारा मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया।
सुमायला, डोली व वंशिका अव्वल
प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में सुमायला ने प्रथम, निशा ने द्वितीय, और प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में सुमायला ने प्रथम, शिवानी ने द्वितीय और सुमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में डोली ने प्रथम, नैंसी ने द्वितीय और समरीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में डोली ने प्रथम, शाजिया ने द्वितीय और सुमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में वंशिका गौतम ने प्रथम, निशा ने द्वितीय और समरीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रशांत, सुहेल, मनीष व दीपांशु ने मारी बाजी
बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में प्रशांत ने प्रथम, सादिक ने द्वितीय और सोहेल खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि 100 मीटर दौड़ में सुहेल खान ने प्रथम रोहित ने द्वितीय और अफनान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में प्रशांत ने प्रथम, सऊद ने द्वितीय और अनुज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में मनीष ने प्रथम सऊद ने द्वितीय और शिव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में दीपांशु ने प्रथम, रोहित ने द्वितीय और अतुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पॉपिंदर, सोहिल व जावेद दौड़ सबसे तेज
इसी प्रकार उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में पॉपिंदर प्रथम, अज़ीम द्वितीय और रिहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में सोहिल ने प्रथम, नितिन ने द्वितीय और जावेद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में जावेद ने प्रथम नदीम ने द्वितीय और लोकेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर दौड़ में अजीम प्रथम, सीताराम द्वितीय ओर भीष्म ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में कपिल ने प्रथम जावेद ने द्वितीय और प्रिंस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अजीम, अशोक व शिवम प्रथम
ऊंची कूद में अजीम ने प्रथम पॉपिंदर ने द्वितीय और विकास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में अशोक ने प्रथम, दीक्षित ने द्वितीय समीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्कस में शिवम ने प्रथम, अर्श ने द्वितीय और समीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में जैनफ ने प्रथम, प्रियांशी ने द्वितीय और सितारा ने तृतीय, 200 मीटर दौड़ में प्रियांशी प्रथम, पुष्पा द्वितीय और हिमानी तृतीय, 400 मीटर दौड़ में मोनी प्रथम , अंजू द्वितीय और प्रियांशी तृतीय, 600 मीटर दौड़ में रजनी प्रथम, मंतशा द्वितीय और कनिका तृतीय, लंबी कूद में शिवानी प्रथम कनिका और शिवानी प्रथम, कनिका द्वितीय और प्रियांशी तृतीय, ऊंची कूद में नेहा प्रथम सानिया द्वितीय और शिवानी तृतीय,गोला फेंक में चंचला प्रथम और हुमा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
गढावली व सुल्तानठेर का जलवा
प्राथमिक स्तर बालक एवं बालिका दोनों में खो खो में प्राथमिक विद्यालय गढावली ने प्रथम स्थान और सुल्तानठेर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय सुल्तानठेर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और प्राथमिक विद्यालय तिगरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में कबड्डी में सुल्तानठेर ने प्रथम और गढ़ावली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक राघवेंद्र सिंह के अलावा जितेंद्र सिंह, जिला पीटीआई अनिल कुमार, पुरुजीत सिंह, राजदीप सिरोही, सुमित यादव, दीक्षा शर्मा, कंचन सिंह, कर्मवीर सिंह, संजीव सागर, पवनेश चौहान, आशीष, प्रवेन्द्र सिंह, सतेंद्र सिंह,अजय सिद्धू, हंसवीर, सरिता सिंह, आकांक्षा मिश्रा, संघहिता गौतम, रेखा रानी, मीना, कोमल ,दीपा, शशि बाला, गिरिजा रवि, पूजा रवि, प्रदीप्ता सिंह, स्वाति तोमर, निकिता तोमर, श्वेता सक्सैना, ओम प्रकाश त्रिपाठी, मदनपाल सिंह, चूनम देवी,अंशु गुप्ता, डॉ नरेंद्र सिंह, विपिन पंघाल, जयवीर सिंह, महेन्द्र सिंह, रणवीर सिंह, कमल कुमार शर्मा, कुलवंत सिंह, कविता, निशा, नीतू, सोहित चहल,उमेश सिद्धू, विकास चौधरी, कार्यक्रम का संचालन डॉ पृथी सिंह ने किया।