डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जनपद अमरोहा के गजरौला ब्लाक के खेलों के समापन पर जिमनास्टिक, लोकगीत व लोक नृत्य समूह गान की धूम रही।
15 दिसंबर को गजरौला ब्लॉक की ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के दूसरे दिन ब्लॉक व्यायाम शिक्षक जोगिन्द्र सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार गौड़ के निर्देशन में छात्र-छात्राओं की खो खो कबड्डी योगा जिमनास्टिक लोकगीत एवं लोक नृत्य समूह गान और राष्ट्रीय एकांकी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
काकाठेर, सिहाली व तिगरी की टीम विजयी
प्रतियोगिता में बालक वर्ग में खो-खो में उच्च प्राथमिक विद्यालय का काकाठेर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और कबड्डी में उच्च प्राथमिक विद्यालय सिहाली जागीर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि योगा में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय तिगरी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जिमनास्टिक में सुल्तानठेर अव्वल
जिमनास्टिक में उच्च प्राथमिक विद्यालय सुल्तानठेर के बच्चे प्रथम स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में खो-खो में उच्च प्राथमिक विद्यालय काकाठेर, जबकि कबड्डी में उच्च प्राथमिक विद्यालय तिगरी की टीम प्रथम स्थान पर रहे। योगा में प्राथमिक विद्यालय तिगरी, जिमनास्टिक में उच्च प्राथमिक विद्यालय सुल्तानठेर जबकि लोकगीत एवं लोक नृत्य में उच्च प्राथमिक विद्यालय सुल्तान ठेर समूह गान में कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय सिहाली जागीर तथा राष्ट्रीय एकांकी में कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय सिहाली जागीर की टीम प्रथम स्थान पर रही। विजयी छात्र छात्राओं को अतिथियों के द्वारा मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया।
रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति
प्रतियोगिता में कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बड़े ही रंग रंग कार्यक्रम तथा देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें प्राथमिक विद्यालय तिगरी, प्राथमिक विद्यालय खाई खेड़ा, उच्च प्राथमिक विद्यालय चौबारा, उच्च प्राथमिक विद्यालय सिहाली जागीर, उच्च प्राथमिक विद्यालय गजरौला, उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या सिहाली जागीर के बच्चों ने बहुत ही आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
सम्मानित किया
प्रतियोगिता के अंत में खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार गौड़ के द्वारा सभी पीटीआई, रंगोली टीम एवं लेखा टीम को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन का सहयोग
प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर जुबिलेंट इनग्रेविया लिमिटेड गजरौला के अकाउंट हैड सुरेश गुप्ता मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। साथ ही जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन से डॉक्टर सुजिन्दर सिंह फौगाट, विकास कुमार, नवनीत सिंह, श्रेया एवं विशाल उपस्थित रहे। जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन के द्वारा इस प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग किया गया।
इन्होंने किया सहयोग
इस अवसर पर ब्लॉक व्यायाम शिक्षक जोगिन्द्र सिंह के साथ राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक राघवेंद्र सिंह के अलावा जितेंद्र सिंह, जिला पीटीआई अनिल कुमार, पुरुजीत सिंह, राजदीप सिरोही, सुमित यादव, दीक्षा शर्मा, कंचन सिंह, कर्मवीर सिंह, संजीव सागर, पवनेश चौहान, आशीष, प्रवेन्द्र सिंह, सतेंद्र सिंह,अजय सिद्धू, हंसवीर, सरिता सिंह, आकांक्षा मिश्रा, संघहिता गौतम, रेखा रानी, मीना, कोमल ,दीपा, शशि बाला, गिरिजा रवि, पूजा रवि, प्रदीप्ता सिंह, स्वाति तोमर, निकिता तोमर, श्वेता सक्सैना, ओम प्रकाश त्रिपाठी, मदनपाल सिंह, डॉ नरेंद्र सिंह, विपिन पंघाल, जयवीर सिंह, महेन्द्र सिंह, रणवीर सिंह, कमल कुमार शर्मा, कुलवंत सिंह, कविता, निशा, नीतू, सोहित चहल, राजकुमार सिंह, वैभव गुप्ता, कविराज सिंह, सोनू पंवार, उमेश सिद्धू, विकास चौधरी आदि ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ पृथी सिंह के द्वारा किया गया।
शिक्षक संघों के प्रतिनिधि भी रहे मौजूद
’इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष देवराज सिंह जिला महामंत्री विकास बंगा, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विकास चौहान, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री मुकेश चौधरी प्राथमिक शिक्षक संघ के हसनपुर ब्लॉक के अध्यक्ष ओमपाल सिंह चौहान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के धनोरा ब्लॉक के अध्यक्ष अमित तेजा एवं कार्यकारी अध्यक्ष मोहित देवल आदि मौजूद रहे।