डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
हसनपुर के विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी द्वारा कम्पोजिट विद्यालय अलीपुर खादर में ब्लॉक स्तरीय मिनी क्रीडा एवं शैक्षिक प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को ट्रैक सूट का वितरण किया। 135 ट्रैक सूटो का वितरण किया गया।
विधायक ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए विधायक ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास पर पूर्ण रूप से कटिबद्ध है और उसी दिशा में कार्य कर रही है। शासन की योजनाओं जैसे डीबीटी के माध्यम से प्रत्येक बालक बालिका के यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूता, मोजा , बैग के वितरण हेतु 1100 रुपए की धनराशि हस्तांतरित की गई है। जिसमें विद्यालय में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं से इसकी जानकारी प्राप्त की जिसमें बच्चों ने बताया कि हमारे खातों में 1100 रुपए की धन राशि हस्तांतरित हो गई है। जिसके परिपेक्ष में अति शीघ्र उपरोक्त सामग्री क्रय कर ली जाएगी। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष होमपाल सिंह ने किया गया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी विजय चौहान, जिला पीटीआई अनिल कुमार ,ब्लॉक पीटीआई सोनू कुमार ,जिला उपाध्यक्ष मयंक अग्रवाल, क्षेत्रीय पंचायत सदस्य देवेंद्र कुमार खड़क वंशी, अजय, बबली ,महेश चंद शर्मा ,जिला मंत्री अशफाक हुसैन, ब्लॉक अध्यक्ष उज्ज्वल वर्मा राशिद अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोम सिंह, गजेंद्र कुमार ढाका , एआरपी अमित गुप्ता, लख्मी सिंह, विनोद कुमार गौतम आसिफ रजा आशीष रस्तोगी सूर्यकांत सिंह कुसुम लता रिंकू चौधरी, सौरभ जिंदल ,पायल रानी, सुमन रानी, प्रियंका चौहान, पलक गुप्ता ,भरत चौहान ,युसूफ अली, रूप बसंत सिंह, राजीव कुमार बलराज सिंह, राकेश कुमार पंकज कुमार, विजय पाल सिंह, भोज वीर सिंह, कुमारी नीतू, विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।