डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
विधायक धनौरा राजीव तरारा ने तीन करोड़ की लागत से 33/11 केवी डींगरा विद्युत उपकेंद्र का उद्घाटन किया।
वादे के मुताबिक विद्युत केंद्र संचालित कराया
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि डींगरा विद्युत उपकेंद्र की चर्चा पूरे जनपद शासन और प्रशासन स्तर पर थी कहा कि जिस क्षेत्र में भी वह जाते थे वहां पर भी केवल डींगरा विद्युत उप केंद्र की चर्चा होती थी उन्होंने कहा अपने वादे के मुताबिक विद्युत उप केंद्र डींगरा को चालू करवा दिया है। इसके लिए उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री से अनुरोध किया। यह अवश्य ही इस क्षेत्र की जनता के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।
विद्युत केंद्र के लिए खूब लड़ाई लड़ी
उन्होंने कहा कि हमेशा ईमानदारी से साढ़े 04 साल कार्य किया है घूसखोरी के लिए एक भी व्यक्ति क्षेत्र में उंगली उठा नहीं सकता है। कहा की इस विद्युत उपकेंद्र के लिए राजस्व परिषद में मुकदमा चल रहा था लेकिन उन्होंने इस विद्युत उपकेंद्र के लिए इतनी लड़ाई लड़ी है कि यह उसे अवगत नहीं करा सकता हूं आज उन्हेें बहुत खुशी हो रही है जो कि उनके हाथ से इस विद्युत उप केंद्र का लोकार्पण किया जा रहा है।
विद्युत केंद्र से जुडे़ 13 गांव
इस अवसर पर जिलाधिकारी बाल श्री बाल कृष्ण त्रिपाठी ने उपस्थित ग्राम वासियों को विद्युत उप केंद्र की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह विद्युत केंद्र अवश्य ही इस क्षेत्र की जनता के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। इस विद्युत उप केंद्र से कुल जुड़े गांवों की संख्या 13 है ं कुल संयोजन की संख्या 1757 नग बत्ती पंखा पोषक और 249 नग निजी नलकूप हैं।
इस अवसर पर इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूनम, मुख्य विकास अधिकारी चंदशेखर शुक्ल, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष गौरव सहित अन्य संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।