डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
पेंशन दिवस पर कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में 80 साल से अधिक आयु के पंेशनर्स को सम्मानित किया गया।
पेंशन दिवस का आयोजन
17 दिसंबर को जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जनपद कोषागार अमरोहा की ओर से पेंशन दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पेंशनर्स की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि पेंशनर्स को भविष्य में किसी समस्या का सामना नहीं करना पडे़गा।
शासन के निर्देशानुसार जनपद के 80 वर्ष से अधिक पेंशन धारकों को जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूनम एवं मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा फूल माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अमृत सिंह, चरण सिंह, उदय राम, रामपाल सिंह, सुरजीत सिंह, राम कुमार यादव, वीरेंद्र, सज्जाद हुसैन, ओम प्रकाश, जगत सिंह आदि सहित अन्य पेंशनर सम्मिलित थे।
पेंशनरों ने डीम को बताई समस्याएं
पेंशनर दिवस पर जनपद के पेंशन धारकों द्वारा लाइसेंस संबंधी प्रकरण, बीमा संबंधी प्रकरण, पारिवारिक पेंशन, पुलिस विभाग, कृषि विभाग द्वारा आदि सहित अनेक समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा, जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित समय में उक्त कार्य को पूर्ण किया जाए ताकि किसी को किसी का सामना ना करना पड़े।
बीएसए का 15 तक निपटारे का आश्वासन
पेंशन दिवस में सबसे अधिक लंबित प्रकरण जिला बेसिक कार्यालय से संबंधित थे पर जिलाधिकारी ने बीएसए को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी जनपद में निस्तारित संदर्भ है कितने लंबित हैं उनकी सूची तत्काल उपलब्ध कराएं। बीएसए चंद्रशेखर ने समस्त पेंशन धारकों को आश्वासन दिया गया कि लंबित प्रकरणों को 15 जनवरी, 2022 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
एसपी ने जताया आभार
पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूनम द्वारा जनपद के समस्त पेंशन धारकों को हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह आपने अपने कार्यकाल में अपनी सेवा दी वैसे ही आपसे अपेक्षा है कि आप हमें अपनी सेवा प्रदान करते रहेंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी वीरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय अग्रवाल, उपनिदेशक कृषि राकेश, जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार, वित्त एवं लेखाधिकारी शिक्षा विभाग अनुराग द्विवेदी आदि सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।