डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
नेहरू युवा केंद्र अमरोहा एवं नमामि गंगे के संयुक्त तत्वावधान में नदी उत्सव 2021 के समापन के शुभ अवसर पर मॉडल प्राथमिक विद्यालय तिगरी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम
नेहरू युवा केंद्र एवं नमामि गंगे से जिला परियोजना अधिकारी सचिन चौधरी, लेखाकार एवं कार्यक्रम सहायक संदीप ढिल्लो, गंगा समिति के सदस्य हरीश कुमार एवं समस्त गंगा दूत एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवकों की सहभागिता रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ सोरन सिंह, जिला पंचायत सदस्य एवं नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी सचिन चौधरी के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बहुत ही सुंदर एवं आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा बच्चों ने सबका मन मोह लिया।सभी विद्यालयों के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
नाईपुरा खादर के बच्चे की प्रस्तुति प्रथम
इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को नमामि गंगे की ओर से पुरस्कृत किया गया। प्रथम स्थान पर उच्च प्राथमिक विद्यालय नाईपुरा खादर के बच्चे, उच्च प्राथमिक विद्यालय खाइखेड़ा खादर के बच्चे द्वितीय स्थान पर व उच्च प्राथमिक विद्यालय बसेली के बच्चे तृतीय स्थान पर रहे। बाकी सभी बच्चों ने भी बहुत अच्छे कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
बच्चांे संग टीचर्स का भी सम्मान
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत समस्त शिक्षकों छात्र-छात्राओं एवं नमामि गंगे के पदाधिकारियों के द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए गंगा के किनारे पदयात्रा निकाली गई। जिसमें बच्चों के द्वारा छोटी छोटी तख्तियों पर गंगा स्वच्छता एवं गंगा बचाव से संबंधित बहुत ही आकर्षक स्लोगन लिखे हुए थे।
कार्यक्रम में मॉडल प्राथमिक विद्यालय तिगरी के जनपद स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में विजयी छात्र छात्राओं को भी मुख्य अतिथि डॉ सोरन सिंह एवं नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी सचिन चौधरी के द्वारा फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन से श्रेया, नवनीत सिंह, विद्यालय के प्रधानाध्यापक जोगिन्द्र सिंह, एआरपी डॉ नरेंद्र सिंह, कुलवंत सिंह, कविराज सिंह, शिवनरेश सिंह, पंकज शर्मा, भोला खान, सुबोध कुमार, अजय सिद्धू, विजय पाल सिंह, दिनेश कुमार, सचिन कुमार, प्रवीण कुमार, अभय यादव, दीपांक कुमार, कर्मवीर सिंह, रीता यादव, डॉ. पूनम सागर, आकांक्षा मिश्रा, संघहिता गौतम, पूजा रवि, वसु चौधरी, चूनम तोमर, प्रदीप्ता सिंह, कविता रानी, नम्रता सिंह, गिरिजा रवि, कोमल चौधरी, सरिता चौधरी, मोनिका सैनी, दीपिका, प्रियंका यादव, सुधारानी, संगीता त्यागी, जकिया नसीम, विभा रानी, मोनिका कालियर, ज्योति चौधरी, छवि, शीला रानी, पुष्पा यादव, अर्चना त्यागी, सोमपाल सिंह, लक्ष्मी रानी आदि अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।