डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
विधायक महेंद्र सिंह खडगवंशी ने कहा कि खेलों में छात्र-छात्राओं का प्रतिभाग करना बेहद जरूरी है। खेलकूद प्रतियोगिता द्वारा ग्रामीण बच्चों को कला और कौशलता तराशने का मौका मिलता है। आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाएं खेलों में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रही है।
गंगेश्वरी के खेलों का समापन
9 दिसंबर को विकास क्षेत्र गंगेश्वरी के खेलकूद एवं शैक्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के आज द्वितीय दिवस पर मुख्य अतिथि विधायक महेंद्र सिंह खडगवंशी ने खेलकूद प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारंभ किया गया और हरी झंडी दिखाकर दौड़ का आगाज किया।
देशभक्ति गीत से समां बांधा
इस अवसर पर मंगरौला की छात्र/छात्राओं द्वारा बहुत सुंदर स्वागत एवं देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। जिसकी उपस्थित सभी ने मुक्त कंठ से प्रंशसा की। खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती अमरेश ने विजेता छात्र/छात्रओं को बधाई देते हुए और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया और जो बच्चे इस बार किसी कारणवश खेलों में स्थान नही बना पाये है वह आगे और अधिक मेहनत कर प्रथम आये।
रोशनी, कुलदीप, प्रिंस, जीवन, इमराना अव्वल
बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ को विधायक महेंद्र सिंह, बीईओ अमरेश, ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया गया। आज उच्च प्राथमिक स्तर के सम्पन्न हुए खेलों के परिणाम में बालिका वर्ग में 100 व 200 मीटर दौड़ में कुमारी रोशनी काई ऐतमाली प्रथम, नेहा पिपलौती कला द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में रिंकल बिहारीपुर द्वितीय रही जबकि बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में कुलदीप रुखालू प्रथम, प्रिंस जेबड़ा द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में प्रिंस जेबड़ा प्रथम, जीवन मलकपुर द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में जीवन मलकपुर प्रथम जबकि प्रिंस जेबड़ा दूसरे स्थान पर रहा। बालिका वर्ग 400 मीटर दौड़ में इमराना पिपलौती कला प्रथम व कविता बीजनपुर दूसरे स्थान पर रही।
विजेताओं को पुरस्कृत किया
बालिका वर्ग कबड्डी में न्याय पंचायत बुरावली की टीम प्रथम और बालक वर्ग खो–खो में न्याय पंचायत दरियाल खादर की टीम प्रथम रही जबकि बालिका वर्ग खो- -खो में न्याय पंचायत दरियाल खादर व न्याय पंचायत दवारसी संयुक्त रूप से विजेता रहे। लंबी कूद बालिका वर्ग में नेहा पिपलौती कलां प्रथम और रूबी शीतला सराय द्वितीय स्थान पर रही। लंबी कूद में कुलदीप रुखालू प्रथम जबकि प्रिंस ढेकला द्वितीय स्थान पर रहे। चक्का फेंक में प्रिंस जेबड़ा प्रथम स्थान पर रहा। विजेता छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि विधायक ने प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक वैभव गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष यशपाल सिंह, ब्लॉक मंत्री प्रदीप भाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार, उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विकास चौहान, पवन अग्रवाल, विकास राहुल, नरेंद्र नागर, जागेश कुमार, जोगेंद्र सिंह, लखमी सिंह, संजय सिंह, प्रमोद कुमार, अमित आर्य, राजीव कुमार, गौतम सिंह, गजेंद्र सिंह, परवीन कुमार, जयवीर सिंह, नरदेव सिंह, शकील अहमद, विजेंद्र सिंह, हरिओम सिंह, विनोद कुमार, मोहम्मद असलम, जितेंद्र सिंह, दीक्षा शर्मा, रीना गौड़, सुमबुल, दीपिक, रूफिया अजीज, निगहत असमा, शालू, मोनिका, निधि, पूजा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गंगेश्वरी के ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह ने किया।