डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अभिनव कौशिक ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास को खेल जरूरी हैं। सभी बच्चांे को खेलों में प्राथमिकता के आधार पर शिरकत करनी चाहिए।
विकास क्षेत्र गंगेश्वरी के खेल
8 दिसंबर को विकास क्षेत्र गंगेश्वरी की बाल क्रीड़ा एवं शैक्षिक मिनी प्रतियोगिता का शुभारंभ अभिनव कौशिक ने फीता काटकर व मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार की नीति खेलों को बढ़ावा देने वाली है साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के हित के लिए सुधार के लिए प्रयासरत है।
विजेता बच्चे प्रतिभाग करें
खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती अमरेश व प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि न्याय पंचायत पर प्रथम व द्वितीय आए बच्चों को इस क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराना इंचार्ज एवं प्रधान अध्यापकों की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्हें यहां से विजयी होने पर जनपद स्तर पर भी प्रतिभाग कराना है।
50 मीटर दौड़ को अभिनव कौशिक, पवन कुमार यादव, श्रीमती अमरेश, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्षयशपाल सिंह, जिला मंत्री मुकेश चौधरी एवं ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर शुरू किया।
केशव, जयवीर, नितिन, कंचन व इलमा अव्वल
आज के प्राथमिक स्तर के खेलों में बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में रुस्तमपुर खादर के केशव, 100 मीटर दौड़ में इमरतपुर के जयवीर सिंह, 200 मीटर दौड़ में नितिन तलाबड़ा प्रथम रहे। जबकि बालिका वर्ग में 50 मीटर व 100 मीटर में ढवारसी की कुमारी कंचन, 200 मीटर में इलमा देहरी गुर्जर प्रथम रही।
विजेताओं को पुरस्कृत किया
बालिका वर्ग खों–खो में बुरावली की टीम प्रथम रही जबकि कबड्डी में ढवारसी की टीम प्रथम रही। बालक वर्ग में कबड्डी में न्याय पंचायत बुरावली की टीम प्रथम रही। विजेता छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक वैभव गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। भोजन व्यवस्था में पवन अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर मौजूद रहे
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री प्रदीप भाटी, गौरव नागर, होमपाल सिंह, सोनू पंवार,, खेल प्रभारी जयवीर सिंह, शकील अहमद, प्रमोद कुमार, विजेंद्र सिंह, हरिओम सिंह, विनोद कुमार, गौतम सिंह, नरेंद्र नागर, गजेंद्र सिंह, नरदेव सिंह, लखमी सिंह, तूफान सिंह कटारिया, संजय सिंह, सतपाल सिंह, मोहम्मद असलम, देवेंद्र कुमार शर्मा, अमित आर्य, संजय सिंह, अरविंद चौधरी, सुधीर चंद कटारिया, सुरेश सिंह, करणवीर सिंह, प्रवीण कुमार, सौरभ सक्सेना, प्रमोद कुमार, संदीप सिंह, राकेश कुमार शर्मा, दीक्षा शर्मा,रूफिया अजीज, पूजा, रीना गौड़, सुम्बुल,दीपिका आदि मौजूद रहे। संचालन ब्लॉक प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामवीर सिंह एवं विकास राहुल ने संयुक्त रूप से किया।