डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
ब्लॉक संसाधन केंद्र जोया पर 13 दिसंबर को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2021 में विजेता बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी प्रिंसी चौधरी, एनआईएसकोच पुरुजीत सिंह और वरिष्ठ संकुल के द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें ब्लॉक खेलों में प्रथम स्थान पाने वाले बच्चों और उनके अभिभावक को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कर्मठ टीचर्स का भी होगा सम्मानः बीईओ प्रिंसी
बच्चों को जनपद स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए प्रोत्साहित किया गया। आने वाले वर्षों में प्रत्येक बच्चे को ब्लॉक स्तर पर भव्य प्रोग्राम के द्वारा सम्मानित करने का संकल्प लिया गया। इसी कड़ी में खंड शिक्षा अधिकारी प्रिंसी चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी के सहयोग की सराहना की और आश्वस्त किया कि खेल ही नहीं बल्कि शैक्षिक क्षेत्र में भी आने वाले समय में शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।
खेेलों में शिरकत को प्रोत्साहित किया
एनआईएस कोच पुरुजीतसिंह ने बताया कि ब्लाक जोया पहले की तरह जनपद पर प्रथम स्थान प्राप्त करेगा और जनपद स्तर पर विजेता बच्चों का और उनके माता पिता का सम्मान ब्लाक जोया के सभी शिक्षक साथियों के सहयोग से किया जाएगा। आने वाले समय में जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे खेलों में प्रतिभाग कर अपना और अपने मां-बाप को नाम रोशन करें।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर सतपाल सिंह, हरजीत सिंह, सुशील नागर, अनीस अहमद, मतीन अहमद, शमीम अहमद, जयदीप सिंह, विजेंद्र सिंह, शाहनवाज साबरी, मुकेश पंवार प्रकाश सिंह, नाजिर अली, रामकिशोर, कंचन मलासी, अजय सिंह ठाकुर, दीपा नेगी, विनीता गुप्ता, ममता, हरकेश सिंह, ऋषि पाल सिंह, तेजपाल सिंह, नखराज सिंह, मोहम्मद हसन शहजाद रजा, गंगोत्री देवी आदि मौजूद रहे।
विजेता खिलाड़ियों व अभिभावकों को सम्मानित किया
