डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अमरोहा का अतुल कुमार शर्मा को जिलाध्यक्ष और गुरनाम सिंह को जिलामंत्री चुना गया।
एकेके इण्टर कॉलेज अमरोहा में हुआ चुनाव
संगठन की वार्षिक चुनावी बैठक 9 जनवरी 2022 को नगर स्थित एकेके इण्टर कॉलेज अमरोहा में चुनाव अधिकारी रामपुर के जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह की अध्यक्षता में हुई। मण्डलीय अध्यक्ष डॉ. जीपी सिंह के निर्देशन में कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए संगठन के नियमों के अनुसार विधिवत जिला कार्यकारिणी का चुनाव हुआ।
डॉ. जीपी सिंह ने आभार जताया
डॉ. जीपी सिंह ने कहा कि एक लंबे अरसे से जनपद के शिक्षक और प्रधानाचार्य मुझे और मेरी टीम को भरपूर समर्थन देते रहे हैं। मण्डल में जाने के कारण एक बार फिर मेरी टीम में ही विश्वास व्यक्त किया, अतः सबका आभारी हूं। भरे पूरे सदन ने पुरजोर आवाज के साथ अतुल कुमार शर्मा को जिलाध्यक्ष और गुरनाम सिंह को जिलामंत्री के रूप मे अपना समर्थन दिया। और कहा कि दोनों संगठन के प्रति निष्ठावान कर्मठ और जुझारू हैं। चुनाव अधिकारी प्रेम सिंह ने सदन की मंशा को भांपते हुए और पुराने पदाधिकारियो के लिए समर्थन को देखते हुए जिलाध्यक्ष के रूप में अतुल कुमार शर्मा और जिलामंत्री के रूप में गुरनाम सिंह के नामों की घोषणा की। सदन में इन दोनों नामो के अलावा कोई अन्य नाम प्रस्तावित नही हुआ, अतः दोनों पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। उसके बाद पूरे सदन ने फूल मालाओं से लाद कर बधाई दी।
इन्होंने विचार व्यक्त किए
इस मौके पर जयपाल सिंह, महिपाल सिंह, राजवीर सिंह, नरेश सिंह, अवलोक मोहन, साहित्य प्रभाकर, डॉ. जसविंदर सिंह चीमा, डीपी अग्रवाल, रेखा चौहान, फरहत नर्गिस, जितेंद्र सिंह, बालक राम, सिद्धार्थ पांडेय, रुकने आलम, फरहत आलम, बीडी त्यागी, आसिम अब्बासी, राजीव पाठक जिला मंत्री मुरादाबाद ने बैठक को संबोधित किया। मेजवान प्रधानाचार्य आदिल अब्बासी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर मौजूद रहे
बैठक में सुजात अली, अब्बास खान, केआरकेसूरी, छोटे लाल, अनिल कुमार, छवि रस्तोगी, श्रीनारायण यादव, उपेन्द्र कुमार, नरेंद्र कुमार, हरिओम शर्मा, रेणुका, पवन गिरी गोस्वामी, कावेन्द्र सिंह, जयदेव चौहान, महेश पाल, सतपाल सिंह, आमोद गहलोत, चंद्रपाल, दयानन्द, संतोष कुमार, आनंद कुमार, सुरजीत कुमार, विनोद कुमार, अजित कुमार, संजय सिंह, दीपक त्यागी, रामपाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मो. एहसान, नासिर, विनोद कुमार, सैदुर्रहमान, सचिन गंधर्व, नरेन्द्र पाल सिंह, भूकंन सिंह, शशि बाला, रुखसाना खातून, चारु शर्मा, ममता अग्रवाल, श्वेता, पुष्पा वर्मा, दानिश हबीब खान, जॉन रिजवी, हसनैन नवाज़, शाने मेहंदी, ज़िदबिन अली, मनोज गौड़, सुधीर गुप्ता, राजवीर सिंह, राधेश्याम, शिव शंकर, अवधेश कुमार, के0पी0 सिंह, महेश शर्मा, अरविंद शर्मा, आलोक कुमार आदि सैकड़ो की संख्या में शिक्षक और प्रधानाचार्य मौजूद रहे।