डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
आर्यावर्त जन उत्थान न्यास अमरोहा की ओर से बालिका शिक्षा जनजागरण और महिलाओं को सबल बनने के लिए प्रेरित करने के वास्ते बिजनौर की समाजसेवी व पूर्व शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुकंज बाला अग्रवाला को सम्मानित किया गया।
न्यास संरक्षिका शकुंतला देवी ने किया सम्मानित
अमरोहा में आयोजित कार्यक्रम में आर्यावर्त जन उत्थान न्यास की ओर से संरक्षिका शकुंतला देवी ने उन्हेें अंगवस्त्र और सत्यार्थ प्रकाश ग्रंथ की प्रति देकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि बिजनौर निवासी सुकंज बाला बेसिक शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों पर शिक्षा अधिकारी रहीं। 1976 में लोक सेवा आयोग से उनका चयन सहायक बालिका विद्यालय निरीक्षक के पद पर हुआ था। उन्होंने अपने सेवाकाल में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उल्लेखनीय कार्य किया।
सेवानिवृति के बाद समाजसेवा में सक्रिय
2016 में सेवानिवृति के बाद वह समाजसेवा में सक्रिय हैं। वह बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में आजीवन प्रचारक हरे ताऊजी रमेश चन्द्र अग्रवाल से विशेष प्रभावित रहीं। बाल्यकाल से ही राष्ट्र सेविका समिति से जुड़ गई। 1975-77 आपात काल में (विद्यार्थी जीवन में) क्रियाशील रहीं। 1990-92 में राम जन्मभूमि कार सेवा में बहिनों का नेतृत्व किया। मौजूदा समय में वह राष्ट्र सेविका समिति मेरठ प्रांत की कार्यवाहिका के दायित्व का पालन करते हुए बालिका शिक्षा और महिलाओं को सबल बनाने के लिए उन्हें जागरूक करने का भागीरथी प्रयास कर रही हैं।
इस मौके पर जगदीस सरन हिंदू पीजी कालेज अमरोहा की हिंदी विभाग की अध्यक्ष डॉ. बीना रुस्तगी, सरोज चौहान, रीना माथुर आदि मौजूद रहे।